जमानिया/मतसा। कोतवाली क्षेत्र के जिनोदपुर गांव के पास एनएच 24 पर रविवार की देर रात बेकाबू ट्रक ने तहसील की ओर जा रहे आटो में धक्का मार दिया। इसके चलते हादसे में गंभीर रूप से घायल आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक सहित शव को अपने कब्जे में ले लिया।
जमानिया के सैदाबाद गांव निवासी बृज किशोर तिवारी का 30 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार तिवारी आटो चालक था। रविवार की रात वह आटो से कचहरी रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। बताया गया है कि जिनोदपुर गांव के पास पहुंचने पर गाजीपुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने आटो में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गंभीर रूप से घायल आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही आटो के परखच्चे उड़ गए। आटो की तेल टंकी भी फट गई। सूचना पर जब तक पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची आरोपी चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि मृतक आटो चालक की शादी 2002 में रेवतीपुर गांव में अनीता देवी के साथ हुई थी। उसकी सात वर्षीय पुत्री अंकिता तथा पांच वर्षीय पुत्र अंकित है। मृतक बहुत ही मिलनसार व अच्छे स्वभाव का व्यक्ति था घर का इकलौता होने के कारण अपने परिवार की आजीविका चलाने के लिए ही अनिल ने आटो खरीदा था और स्वयं ही उसे चलाता था।