दिलदारनगर। सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनियां गांव में सोमवार की सुबह एक सैनिक के पुत्र को बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पकड़े गए चालक को जबरन छुड़ा ले जाने पर गुस्साए लोगों ने दुर्घटनास्थल पर खड़े ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह ट्रैक्टर में लगी आग को बुझाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पटकनिया गांव निवासी दिलहसन अंसारी सैनिक है। पंद्रह दिन पूर्व वह घर आया था। सोमवार की सुबह सैनिक का सात वर्षीय पुत्र अलतमस अपने घर के पास सड़क पर खेल रहा था। तभी मिट्टी लादकर जा रहे एक बेकाबू ट्रैक्टर ने उसको रौंद दिया। इसके चलते हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। गांव के लोग घायल बालक के साथ ही चालक को अपने साथ लेकर इलाज के लिए चले लेकिन दुर्घटनास्थल से कुछ ही दूर जाने पर घायल ने दम तोड़ दिया। इसी बीच आरोपी चालक के गांव वाले युवराजपुर गांव के पास सड़क पर उतर आए। इसके बाद घेरेबंदी कर पटकनिया गांव के लोगों से चालक को छुड़ा लिया। इसकी सूचना पर दुर्घटनास्थल पर जमे लोगों ने ट्रैक्टर में आगजनी कर दी। उसके टायर धू-धू कर जलने लगे। इसकी सूचना पर सुहवल थानाध्यक्ष रामस्वरूप वर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस पर पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। दुर्घटना को लेकर गांव में काफी देर तक अफरातफरी मची रही। थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर युवराजपुर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह का था, जिसे आरोपी चालक चलाता था। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी ट्रैक्टर मालिक की ओर से तहरीर नहीं मिली है। अलतमस परिवार को इकलौता पुत्र था। उसे एक बहन मुन्नी है। उसकी मौत से मां ऐरम हैदरी सहित परिजन धाड़ें मारकर बिलख रहे थे।