गाजीपुर। दंगा नियंत्रण के लिए रविवार को शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस चौकन्नी रही। पूर्वाभ्यास की कड़ी में अलग-अलग टोली में पुलिस फोर्स चौराहों पर तैनात की गई थी। एसपी ने चक्रमण कर चौकसी का जायजा लिया। बाद में कोतवाली में पुलिस फोर्स को संबोधित कर इसमें उजागर हुई खामियों को और दुरुस्त कर मुस्तैद होने की नसीहत दी।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए जिला पुलिस प्रशासन की ओर से तरह-तरह की कवायद की जा रही है। इसके लिए फास्ट और बेहतर पुलिसिंस के लिए एसपी अपने मातहतों को लगातार चुस्त-दुुरुस्त बना रहे हैं। इसी कड़ी में एसपी के निर्देश पर रविवार को शहर मेें दंगा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसकी कमान सीओ सिटी मुकेश कुमार को सौंपी गई थी। उन्होंने इसके लिए शहर को चार जोन और कई सेक्टर में बांटा था। सुबह पुलिस फोर्स अलग-अलग चौराहों पर मुस्तैद हो गई और दंगाइयों की सूचना पर पुलिस ने चौकसी के साथ संदिग्धों और अराजकतत्वों की चेकिं ग और उनकी धर-पकड़ का पूर्वाभ्यास करना शुरू किया। यह देखने के लिए एसपी डीके चौधरी चक्रमण पर निकल पड़े। उन्होंने चारों जोन में तैनात की गई पुलिस की मुस्तैदी तथा पूर्वाभ्यास के तरीके का जायजा लिया। इसके बाद कोतवाली में पुलिस फोर्स को संबोधित किया। एसपी ने पुलिस पूर्वाभ्यास के दौरान हुई खामियों को बताया तथा इसमें सुधार की कड़ी नसीहत दी। इस दौरान सीओ सिटी, सीओ सैदपुर तेजस्वरूप, सीओ कासिमाबाद रमेश गुप्ता सहित कोतवाल तथा थानों के थानाध्यक्ष, एलआईयू इंस्पेक्टर, आरआई एके पांडेय आदि मौजूद थे।