गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव से बसपा नेता लक्ष्मण राम के अपहरण तथा पिटाई के बाद उसके पैर में मारी गई गोली के मामले में फरार चल रहे ग्राम प्रधान एवं भाई अतुल राय की तलाश में रविवार को भांवरकोल पुलिस ने बनारस में ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान बनारस के डीएलडब्लू सहित आरोपियों के कई अन्य संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई लेकिन देर रात तक आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके थे। सूत्रों की मानें तो आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के लिए ताना-बाना बुन चुके हैं।
एक सप्ताह पूर्व भांवरकोल थाना क्षेत्र के बीरपुर गांव में छात्रवृत्ति के वितरण के दौरान बसपा नेता का गांव के प्रधान पवन राय से विवाद हुआ था। इसके बाद जब बसपा नेता भांवरकोल पुलिस को तहरीर देकर बाइक से घर आ रहा था, तभी रास्ते से स्कार्पियो सवार लोगों ने उसे अगवा कर लिया था। बाद में उसकी पिटाई कर उसके पैर में गोली भी मार दी थी। दो दिन बाद नाटकीय ढंग से जब बसपा नेता घर आया तो पुलिस द्वारा कराए गए मेडिकल में पिटाई के साथ ही गोली मारे जाने की पुष्टि हुई। इस मामले में बसपा नेता की पत्नी द्वारा गांव के प्रधान पवन राय तथा उनके भाई अतुल राय के खिलाफ अपहरण समेत 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। रविवार को भांवरकोल थानाध्यक्ष एमपी सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ वाराणसी के डीएलडब्लू स्थित आरोपी अतुल राय के ठिकाने पर छापेमारी की थानाध्यक्ष ने बताया कि बनारस में कई अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि दबाव के चलते पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पा रही है। माना जा रहा है कि एक-दो दिन के भीतर आरोपी कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं।