गाजीपुर। जिला कांग्रेस कमेटी एक संचालन समिति की बैठक कैंप कार्यालय मालगोदाम रोड पर रविवार को हुई। इस मौके पर निकाय चुनाव के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों को पांच दिन के भीतर अपना बायोडाटा कमेटी को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रदेश कमेटी की ओर से दिए गए निर्देश को समझते हुए जिलाध्यक्ष एसपी पांडेय ने कहा कि नगरपालिका एवं टाउन एरिया के चुनाव होने हैं। चुनाव के लिए जिला कमेटी की ओर से नामित प्रभारी अपनी टिप्पणियों के साथ पांच दिन के अंदर आख्या उपलब्ध करा दें। साथ ही पार्टी की तरफ से निकाय चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी पांच दिन के अंदर अपना बायोडाटा जिला कमेटी को आवेदन सहित भेज दें। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव मजबूती के साथ लड़ा जाना है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से अभी से ही सक्रिय होना पड़ेगा।
इस अवसर पर लड़ाई के तरीकों एवं रणनीति पर गहन विचार किया गया। बैठक में वरिष्ठ नेता अहमद जमाल जैदी, मारकंडेय सिंह, रविकांत राय, अनिल कुमार राय, राजीव कुमार सिंह, परवेज अहमद, जफर सादिक, अजय श्रीवास्तव, मोहम्मद राशिद, जेपी पांडेय, अश्वनी कुमार सिंह, हर्वेन्द्र यादव, जेपी चौरसिया, शिवमुनि यादव, अफरोज अहमद, राजेश उपाध्याय पंकज उपाध्याय, बटुकनारायण मिश्र तथा आशुतोष गुप्त उपस्थित थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष एसपी पांडेय ने की।