गाजीपुर। जिले के परिषदीय विद्यालयों के 225 सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। अब उन्हें रिटायर्ड होने के बाद पेंशन और फंड के लिए नहीं भटकना पड़ेगा। नए बीएसए ने कार्यालय आदेश जारी कर लिपिकों को कहा है कि जुलाई में रिटायर होने वाले शिक्षकों के खाते में सभी देयों का भुगतान हो जाना चाहिए।
बेसिक शिक्षा विभाग में लगभग तीन हजार से अधिक शिक्षक तैनात किए गए हैं। इन शिक्षकों में हर वर्ष दो सौ से अधिक शिक्षक सेवानिवृत्त होते हैं। जून में रिटायर्ड होने वाले शिक्षकों को अगस्त और सितंबर में पेंशन की राशि संबंधित रिटायर शिक्षक के खाते में जाती थी। इसको लेकर शिक्षक काफी परेशान रहते थे। फंड और अन्य देय भी समय से नहीं मिल पाते थे। यह प्रक्रिया लगातार तीन वर्षों तक जारी थी। नए बीएसए के रूप में आए राकेश सिंह ने कार्यालय आदेश जारी कर समस्त पटल सहायकों को निर्देशित किया है कि कोई भी लंबित प्रकरण नहीं रहेगा। अगर शिकायत मिली तो संबंधित पटल सहायकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जून में रिटायर्ड होने वाले 225 शिक्षकों के बकाए भुगतान एवं फंड के संबंध में कड़ा निर्देश जारी किया है। कहा कि किसी भी हालत में पेंशन का कोई बकाया नहीं रहना चाहिए।
पूरे जून माह में पेंशन की पत्रावलियां मंगा कर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसकी जानकारी देते हुए बीएसए ने बताया कि सभी रिटायर होने वाले शिक्षकों की पेंशन राशि जुलाई माह में उनके खाते में चली जाएगी। शिक्षकों की समस्त समस्याओं का निस्तारण होगा। उन्होंने बताया कि अब किसी भी शिक्षक को अपनी समस्या के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। उन्होंने शिक्षकों की सुविधा के लिए उनके सरकारी नंबर पर एसएमएस भी करने का सुझाव दिया है।