जमानिया/करंडा। क्षेत्र के उत्तर वाहिनी मां गंगा में बढ़ती गंदगी को देखते हुए रविवार को मानव धर्म प्रसार की नारी सत्संग समिति के अध्यक्ष शारदा पांडेय के नेतृत्व में गंगा में खड़े हो कर महिलाओं ने गंगा के अविरल प्रवाह एवं मुक्ति के लिए संकल्प लिया। इसी क्रम में घाटाें की साफ सफाई की गई।
इस मौके पर शारदा पांडेय, शोभा राय, इंद्रावती देवी, मनोरमा सिंह, प्रिया शर्मा, मालती देवी, नंद तारा, उर्मिला देवी, इंद्रावती देवी, निर्मला जायसवाल, कलावती, दुर्गावती, उषा देवी, सुमन देवी, सुभद्रा देवी, ललता देवी, रामवती देवी , शिव कुमारी , विद्या पांडेय आदि मौजूद रहे।
उधर करंडा के चोचकपुर गंगा घाट पर पीजी कालेज के छात्र एवं स्थानीय लोगों द्वारा साफ सफाई की गई। इस मौके पर वक्ताओं का कहना था कि पतित पावनी के अविरल प्रवाह के लिए लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाना जरूरी है। मोक्ष दायिनी में कूड़ा कचरा फेंकने से गंगा प्रदूषित होंगी। उन्होंने गंगा की सफाई के लिए लोगों को जागरूक किए जाने पर बल देते हुए कहा कि इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा। इस मौके पर सुनील यादव, आलोक, संदीप, सुधीर, संगम, अनिल, पंकज, अमित सिंह, राघव रमन शर्मा, जितेंद्र यादव, अनिल सोनकर, रामप्रवेश यादव, प्रकाश चौधरी, दुर्गेश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव, मुहम्मद तौहीद, रामानंद शर्मा, गुड्डू आदि उपस्थित थे।