गाजीपुर। जिले के जखनियां ब्लाक में परिषदीय विद्यालयों के भवन निर्माण एवं अतिरिक्त कक्षों की जांच की रिपोर्ट आने पर अब बीएसए ने टेक्नीकल टीम को भेजने का फैसला किया है। उन्होंने टीम की रिपोर्ट की जांच करने के लिए डीसी निर्माण को दोबारा भेजा है। रिपोर्ट आने पर संबंधित भवन प्रभारियों से रिकवरी कराई जाएगी। इसको लेकर निर्माण प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पूरे ब्लाक में बने विद्यालयों की जांच के लिए बीते शनिवार को कुल छह टीमें गठित की गई थीं। इसमें उप बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समन्यवक निर्माण एवं खंड शिक्षा अधिकारी सदर, जिला समन्यवक सामुदायिक सहभागिता एवं खंड शिक्षा अधिकारी करंडा, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा एवं खंड शिक्षा अधिकारी मनिहारी, जिला समन्यवक समेकित शिक्षा एवं खंड शिक्षा अधिकारी रेतवीपुर और खंड शिक्षा अधिकारी सादात एवं खंड शिक्षा अधिकारी भांवरकोल को जांच टीम में शामिल किया गया था। बीएसए ने संबंधित टीम को निर्देशित किया था कि जखनियां में निर्मित, निर्माणाधीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के साथ ही अतिरिक्त कक्षा कक्षों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित की जाए। जांच टीम ने पूरे ब्लाक क्षेत्र के विद्यालयों की जांच पड़ताल की। जांच के बाद सभी ने अपनी-अपनी रिपोर्ट बीएसए को सौंप दी है। इसकी जानकारी देते हुए बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि जखनियां में बने भवनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। रिपोर्ट में काफी गड़बिड़यां मिलीं है। संबंधित विद्यालयों के भवन निर्माण प्रभारियों से रिकवरी कराने के लिए जखनियां में दोबारा टेकभनीकल टीम भेजी जा रही है। इसकी रिपोर्ट जल्द मिलेगी। उन्होंने बताया कि दूसरी रिपोर्ट मिलने के बाद रिकवरी की नोटिस जारी की जाएगी। एक सप्ताह के भीतर धनराशि जमा नहीं करने पर संबंधित निर्माण प्रभारियों के वेतन से कटौती के साथ ही उनके निलंबन की संस्तुति की जाएगी।