नंदगंज। प्राथमिक विद्यालय वरहपुर में मातृ दिवस का आयोजन शनिवार की शाम किया गया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि बच्चे हमारे देश की पूंजी हैं। उनके चतुर्दिक विकास के लिए आवश्यक है कि उनके मानसिक स्तर के अनुरूप शिक्षा प्रदान की जाए।
उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि अगर माताएं शिक्षित होंगी तो बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। वरिष्ठ सह समन्वयक डा. दीनानाथ सिंह यादव ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में माता की भूमिका सर्वोपरि है। माताएं बच्चों को समय से स्कूल भेजने के साथ ही उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को बगैर शिक्षित बनाए देश एवं समाज का विकास संभव नहीं है। इस अवसर पर हरिहर शर्मा, रामहित यादव, कन्हैया पाल, सुनीता यादव, प्रभा यादव, हीरामणि, ललिता यादव सुधा श्रीवास्तव, सुशीला देवी, ऊषा देवी, उर्मिला देवी, भगवानी देवी आदि उपस्थित रहीं।
दुबिहां संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ऊंचाडीह प्राथमिक विद्यालय पर मातृदिवस मनाया गया। इस मौके पर जीवन में माता की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए इस पर विस्तर से चर्चा की गई। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जमुना राय, प्रधानाध्यापक अवधेश नारायण तिवारी, मंजू देवी, सुनीता देवी, कमलावती यादव, फूलबदनी देवी, फूलमती आदि मौजूद रहे।