गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन की बैठक कैंप कार्यालय पर रविवार को हुई। इस मौके पर संगठन के संरक्षक कार्तिक कुमार चटर्जी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर यशभारती से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विजय कुमार ने कहा कि पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया। बालमुकुंद सिंह ने कहा कि वह छायादार वृक्ष की तरह थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि उनके निधन से गाजीपुर पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है। महामंत्री अनिल ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर अविनाश प्रधान, अशोक सिंह, अनिल उपाध्याय, मोहन तिवारी, गुलाब राय, अनिल कुमार, आलोक त्रिपाठी, शशिकांत यादव, अमित चतुर्वेदी, आरसी खरवार, सत्येन्द्र पांडेय आदि उपस्थित थे। बताया गया है कि उनका अंतिम संस्कार दोपहर बाद किया जाएगा। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर नईमुद्दीन गाजीपुरी, विवेक उपाध्याय, प्रमोद राय, विनोद सिंह, कमलेश यादव, अशोक श्रीवास्तव, अरविंद कुमार, अंजनी तिवारी, सत्येन्द्र पांडेय, रविन्द्रनाथ सिंह, अनंत वर्मा, लल्लन, डब्बू, मुहम्मद मंज आदि मौजूद रहे।