जखनिया (सं.)। भड़कुड़ा थाना क्षेत्र के हथियाराम गांव निवासी संजय राजभर (28) ने रविवार को बगीचे में आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर की। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। हथियाराम गांव के मोहन राजभर का पुत्र संजय आजमगढ़ में एक ईंट के भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था। करीब पंद्रह दिन पहले ही वह गांव आया था। बताया गया है कि वह नशे का आदी था। एक सप्ताह पहले ही उसने अमरूद के पेड़ से लटक कर आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन परिजनों ने देख लिया था। इसके बाद से वह हमेशा मरने की बात किया करता था। इसी बीच मौका पा कर रविवार को साढे़ चार बजे गांव से पश्चिम बेसो नदी के किनारे अपने ही आम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। उसके चार बच्चे धर्मराज (8), संगीता (6), अंगद (4), रंजीता (2) है।