गाजीपुर। हज पर जाने वाले यात्रियों का चयन कुर्रा (लाटरी) के जरिए किया गया है। गाजीपुर से इस वर्ष 160 यात्री हज पर जाएंगे। हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष की तुलना में कम हैै। जितने लोगों की तरफ से इस बार आवेदन किया गया, उन सभी को हजयात्रा पर जाने का मौका मिल गया है।
हज यात्रा वर्ष 2012 में जाने वाले हज यात्रियों का चयन कुर्रा (लाटरी) के जरिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री की अध्यक्षता में 15 मई को लखनऊ में किया गया। इस वर्ष हजयात्रा के लिए गाजीपुर जिले से 160 यात्रियों का चयन किया गया। हालांकि यह गत वर्ष के सापेक्ष कम है लेकिन बताया गया है कि इस वर्ष आवेदन करने वालों की संख्या कम रही। जितने लोगों ने आवेदन किया, उन सभी का चयन हुआ है। हजयात्रा में चयनित आवेदक निर्धारित शुल्क जमा करेंगे। इसके बाद जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर क्षेत्रवार प्रशिक्षण एवं टीकाकरण की कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद हजयात्रा के लिए रवानगी होगी। हज आवेदकों को उनके चयन की सूचना एसएमएस एवं डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीहज कमेटी पर अपना कवर नंबर डालने पर जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय किशोर आनंद ने बताया कि चयनित लोगों की सूची कार्यालय पर चस्पा कर दी गई है। मालूम हो कि इस बार अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है।