बहरियाबाद/जखनिया। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार की रात चोरों ने तीन मकानों को खंगाला। इस दौरान नकदी सहित हजारों के सामानों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने चोरी की तहरीर थाने में दी।
बहरियाबाद थाना क्षेत्र के चौराहापार चक फरीद निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक फौजदार चौहान और उनके भाई सूबेदार चौहान का अगल-बगल मकान है। रोज की तरह शनिवार की रात भी दोनों के परिवार के लोग खाना खाने के बाद सो गए। देर रात मौका पर चोर मकान के पीछे से छत पर चढ़ गए। इसके बाद घर में घुस गए। कमरे के दरवाजा का ताला तोड़ कर चोरों ने फौजदार के घर से दो अटैची, चार बक्सा, पीतल और फूल के बर्तन, पंखा सहित तीन हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। जबकि सूबेदार चौहान के घर से तीन बक्से चुरा लिये। बक्से को गांव के बाहर गन्ने के खेत में तोड़ कर उसमें रखे एक हजार नकद, कपड़ा सहित हजारों के जेवरात लेकर फरार हो गए। सुबह शौच करने गए एक ग्रामीण की नजर टूटे पड़े बक्सों पर पड़ी तो उसने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। मौके पर बिखरे कागजों से से पता चला बक्सा फौजदार चौहान का है। लोगों ने उसे सूचना दी। सूचना मिलते ही पीड़ित मौके पर पहुंचे। इसके बाद चोरी की जानकारी पुलिस की गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ की। एक साथ दो मकानों में चोरी होने से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। उधर जखनिया कस्बा स्थित गांधी आश्रम के मैनेजर लालमोहन तिवारी के आवास के चैनल गेट का ताला काट कर चोर अंदर घुस गए। इसके बाद गलियारे में रखी एक साइकिल, खाली गैस सिलेंडर लेकर चंपत हो गए। चोरों ने आंगन का दरवाजा भी खोलना चाहा, लेकिन नहीं खुला। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इसको लेकर लोगों में भय व्याप्त है। नागरिकों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं।