गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के चीतनाथ मुहल्ले में शनिवार को दिनदहाड़े सर्राफ संजय कुमार वर्मा की दुकान में तोड़फोड़ की गई। पीड़ित का आरोप है कि हमलावर दुकान से नापतौल यंत्र तथा 22 ग्राम सोने की चेन भी उठा ले गए। इस मामले में पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।
चीतनाथ मोहल्ला निवासी शिव प्रसाद वर्मा का पुत्र संजय कुमार वर्मा मोहल्ले में ही सराफा की दुकान करता है। रोज की तरह वह शनिवार की दोपहर में अपनी दुकान पर मौजूद था। पुलिस को दी गई तहरीर में सर्राफ ने कहा है कि दोपहर में करीब एक बजे चीतनाथ मोहल्ले के ही अवधेश कुमार उर्फ बाबादास पुत्र सुदर्शन अपने तीन अन्य साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मेरी दुकान पर चढ़ आए। इसके बाद आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी। साथ ही दुकान में तोड़फोड़ भी करने लगे। यह देखकर जहां दुकान में भगदड़ मच गई। वहीं आसपास के लोग संशकित हो गए। हमले के चलते आसपास के दुकानों में भी अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। इस पर दुकान में बैठे ग्राहक सहित स्थानीय लोगों लामबंद हो गए। अपने को घिरता देख हमलावर भाग गए। सूचना पर कोतवाली की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की बिंदुवार जानकारी ली।
पीड़ित का कहना था कि हमलावर उसकी दुकान से 22 ग्राम सोने की चेन तथा बाट-माप उठा ले गए। पीड़ित ने यह भी बताया कि भागते समय हमलावराें ने धमकी दी कि आर्य समाज से हट जाओ। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरेश सिंह बघेल का कहना था कि मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उधर, हमले के आरोपी बताए गए अवधेश कुमार उर्फ बावनदास ने मुख्यमंत्री, राज्यपाल, गृहमंत्री, आईजी तथा डीआईजी को शिकायती पत्र भेज कर कहा गया है कि एक गोदाम का मामला अदालत में विचाराधीन है। अनिल और मुन्ना गोदाम पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। इसको लेकर शुक्रवार की दोपहर जब मैं स्टीमर घाट से लौट रहा था तभी अनिल और मुन्ना ने मेरे ऊपर हमला कर दिया। बाद में अपनी दुकान में तोड़फोड़ कर चेन ले कर भाग जाने की मनगढ़ंत कहानी रची। इस मामले की जांच कराकर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए।