गाजीपुर। शासन के निर्देश पर शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी राजबहादुर ने भदौरा ब्लाक के नवली एवं रेवतीपुर गांव में पूर्वांचल विकास निधि से बनी सड़कों की जांच की। उन्होंने सड़कों की गुणवत्ता खराब होने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का फैसला किया है।
शासन ने जिले के सभी विकास कार्यों की जांच करने के निर्देश दिए हैं। शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विकास निधि, अंबेडकर गांव, सड़कों का निर्माण, सामुदायिक केंद्रों के निर्माण की जांच की जा रही है। शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी एवं डीआरडीए के अभियंता सीएल सिंह ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं के साथ रेवतीपुर गांव में बनी नाली का निर्माण देखा। इस नाली का निर्माण आरईएस ने कराया है। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने देखा कि नाली की गुणवत्ता तो ठीक है लेकिन स्लोेप नहीं बनने से पानी एक जगह पर जमा हो जा रहा है। इसको गंभीरता से लेते हुए सीडीओ ने अभियंता से सवाल जवाब किया। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इसके बाद उन्होंने रेवतीपुर ब्लाक के नवली गांव में नवली इंटर कालेज से हरिजन बस्ती में 300 मीटर तक बनी सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अभियंता से सड़क की खुदाई करने का निर्देश दिया। खुदाई में निर्माण की गुणवत्ता ठीक मिली। सीडीओ ने कहा कि गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की जरूर है। उन्होंने गुणवत्ता के लिए सभी अभियंताओं को कड़ा निर्देश जारी किया है। इसकी जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि शासन के निर्देश पर पूर्वांचल विकास निधि की जांच शुरू कर दी गई है।