गाजीपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा अब 26 मई से नहीं शुरू होगी। परिषद की आगामी परीक्षा अब चार जून से शुरू होगी। प्रस्तावित परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं जिले को उपलब्ध हो गई हैं। प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले मिलने की संभावना है।
मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से मुंशी-मौलवी, कामिल, आलिम और फाजिल की परीक्षा का संचालन किया जाता है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा 26 मई से प्रस्तावित थी लेकिन अब यह परीक्षा निर्धारित समय पर नहीं शुरू होगी। परिषद ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब बोर्ड परीक्षा चार जून से शुरू होगी। बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाएं सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध हो गई हैं। प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध होने की संभावना है। जिले में इस वर्ष परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की परीक्षा में जहां 48 सौ परीक्षार्थी थे, वहीं आगामी परीक्षा के लिए 5248 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें बालिकाओं की संख्या बालकों से कुछ कम हैं। इस वर्ष 2679 बालक तथा 2569 बालिकाएं परीक्षा में पंजीकृत हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी मुंशी में हैं। संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालक-बालिका मिलाकर इस कक्षा में 1844 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जबकि फाजिल में सबसे कम परीक्षार्थी हैं। संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालक-बालिका मिलाकर कुल 448 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा दर्जन भर केंद्रों पर होगी। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय किशोर आनंद ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जोरों पर की जा रही है। परीक्षा कराने के लिए संबंधित केंद्रों को तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा अब 26 मई से नहीं शुरू होगी। परिषद की आगामी परीक्षा अब चार जून से शुरू होगी। प्रस्तावित परीक्षा के लिए उत्तर पुस्तिकाएं जिले को उपलब्ध हो गई हैं। प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले मिलने की संभावना है।
मदरसा शिक्षा परिषद की तरफ से मुंशी-मौलवी, कामिल, आलिम और फाजिल की परीक्षा का संचालन किया जाता है। इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा 26 मई से प्रस्तावित थी लेकिन अब यह परीक्षा निर्धारित समय पर नहीं शुरू होगी। परिषद ने परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी है। अब बोर्ड परीक्षा चार जून से शुरू होगी। बताया गया है कि उत्तर पुस्तिकाएं सभी परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध हो गई हैं। प्रश्नपत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध होने की संभावना है। जिले में इस वर्ष परीक्षा में पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले वर्ष की परीक्षा में जहां 48 सौ परीक्षार्थी थे, वहीं आगामी परीक्षा के लिए 5248 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें बालिकाओं की संख्या बालकों से कुछ कम हैं। इस वर्ष 2679 बालक तथा 2569 बालिकाएं परीक्षा में पंजीकृत हैं। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी मुंशी में हैं। संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालक-बालिका मिलाकर इस कक्षा में 1844 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। जबकि फाजिल में सबसे कम परीक्षार्थी हैं। संस्थागत एवं व्यक्तिगत बालक-बालिका मिलाकर कुल 448 परीक्षार्थी हैं। परीक्षा दर्जन भर केंद्रों पर होगी। इस संबंध में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय किशोर आनंद ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जोरों पर की जा रही है। परीक्षा कराने के लिए संबंधित केंद्रों को तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया गया है।