दुबिहां(संवाददाता)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतराव गांव में कब्रिस्तान और श्मशान की भूमि पर मौजूद पेड़ से आम तोड़ने को लेकर शनिवार को दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और हथियार निकल गए। इसी बीच जानकारी मिलने पर सीओ मुहम्मदाबाद पुलिस फोर्स समेत पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में जबरदस्त तनाव था। गांव में भी पुलिस जमी हुई है।
उतराव गांव में एक जमीन है जिस पर कब्रगाह है, इसी जमीन पर श्मशान घाट भी है। इस जमीन को लेकर यहां के दो गुटों में आधे-आधा भूमि का बंटवारा हो चुका है तथा यह परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। इस जमीन पर आम के भी दर्जनों पेड़ हैं और इसकी उपज का भी आधा-आधा बंटवारा हो जाता है। बताते हैं कि इस बार एक वर्ग के लोगों ने आम बेच दिया और इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को नहीं थी। शनिवार को व्यापारी जब आम तोड़ने के लिए बगीचे में पहुंचे तो इसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। मामला तूल पकड़ने लगा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडा निकाल लिया। इधर, मामला बढ़ते देख कर ग्रामप्रधान ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सीओ मुहम्मदाबाद तुरंत पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। वह लोगों को समझाने बुझाने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। सीओ ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
दुबिहां(संवाददाता)। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के उतराव गांव में कब्रिस्तान और श्मशान की भूमि पर मौजूद पेड़ से आम तोड़ने को लेकर शनिवार को दो गुटों में जमकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे और हथियार निकल गए। इसी बीच जानकारी मिलने पर सीओ मुहम्मदाबाद पुलिस फोर्स समेत पहुंच गए। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में जबरदस्त तनाव था। गांव में भी पुलिस जमी हुई है।
उतराव गांव में एक जमीन है जिस पर कब्रगाह है, इसी जमीन पर श्मशान घाट भी है। इस जमीन को लेकर यहां के दो गुटों में आधे-आधा भूमि का बंटवारा हो चुका है तथा यह परंपरा काफी लंबे समय से चली आ रही है। इस जमीन पर आम के भी दर्जनों पेड़ हैं और इसकी उपज का भी आधा-आधा बंटवारा हो जाता है। बताते हैं कि इस बार एक वर्ग के लोगों ने आम बेच दिया और इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को नहीं थी। शनिवार को व्यापारी जब आम तोड़ने के लिए बगीचे में पहुंचे तो इसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। मामला तूल पकड़ने लगा और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडा निकाल लिया। इधर, मामला बढ़ते देख कर ग्रामप्रधान ने पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सीओ मुहम्मदाबाद तुरंत पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। वह लोगों को समझाने बुझाने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है। सीओ ने बताया कि ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।