गाजीपुर। आईसीएसई बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। इस परीक्षा में दसवीं में जहां आलोक रंजन केशरी ने बाजी मारी, वहीं बारहवीं में यह सौभाग्य स्मृति राय को मिला हैै। इन दोनों ही कक्षाओं में सेंट जांस स्कूल के तीन सौ में से 296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
आईसीएसई बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परिणाम आज दोपहर में तीन बजे घोषित हो गए। घोषित परिणामों के अनुसार दसवीं कक्षा में आलोक रंजन केशरी सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने में सफल रहे। उसे 94.1 तथा ईशूरत्न को 93.4 एवं मदीहा नसीम को 92.4 पीसदी अंक प्राप्त हुए। इस कक्षा में सेंट जांस में 185 छात्र पंजीकृत थे। सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। उधर, बारहवीं कक्षा में स्मृति राय 88.6 प्रतिशत अंक पाकर सबसे आगे रही। इसके अलावा गौरव सिंह को 86.6, पवन यादव को 85.8, सोनम सिंह को 83.6, प्रियंका राय को 83.1 तथा प्रिया राय को 80.5 फीसदी अंक मिले। इस कक्षा में कुल 115 में से 111 छात्र उत्तीर्ण हुए। जमानिया संवाददाता के अनुसार बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने भी अपनी मेधा का परचम लहराया है। सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के गौरव जायसवाल ने दसवीं कक्षा में 90 तथा आकांक्षा सिंह अनिल को 89-89 फीसदी अंक मिले। जबकि बारहवीं में भानूप्रिया को 82, आदर्श श्रीवास्तव एवं मोहित राय को 73-73 तथा अतुल पाठक को 72 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
गाजीपुर। आईसीएसई बोर्ड की दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। इस परीक्षा में दसवीं में जहां आलोक रंजन केशरी ने बाजी मारी, वहीं बारहवीं में यह सौभाग्य स्मृति राय को मिला हैै। इन दोनों ही कक्षाओं में सेंट जांस स्कूल के तीन सौ में से 296 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
आईसीएसई बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के परिणाम आज दोपहर में तीन बजे घोषित हो गए। घोषित परिणामों के अनुसार दसवीं कक्षा में आलोक रंजन केशरी सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने में सफल रहे। उसे 94.1 तथा ईशूरत्न को 93.4 एवं मदीहा नसीम को 92.4 पीसदी अंक प्राप्त हुए। इस कक्षा में सेंट जांस में 185 छात्र पंजीकृत थे। सभी परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त हुई है। उधर, बारहवीं कक्षा में स्मृति राय 88.6 प्रतिशत अंक पाकर सबसे आगे रही। इसके अलावा गौरव सिंह को 86.6, पवन यादव को 85.8, सोनम सिंह को 83.6, प्रियंका राय को 83.1 तथा प्रिया राय को 80.5 फीसदी अंक मिले। इस कक्षा में कुल 115 में से 111 छात्र उत्तीर्ण हुए। जमानिया संवाददाता के अनुसार बोर्ड परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों ने भी अपनी मेधा का परचम लहराया है। सेंट मेरी कान्वेंट स्कूल के गौरव जायसवाल ने दसवीं कक्षा में 90 तथा आकांक्षा सिंह अनिल को 89-89 फीसदी अंक मिले। जबकि बारहवीं में भानूप्रिया को 82, आदर्श श्रीवास्तव एवं मोहित राय को 73-73 तथा अतुल पाठक को 72 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।