गाजीपुर। जिले में सक्रिय कैश लुटेरों की राह में पुलिस ने जाल बिछा दिया है। इसके लिए तैयार की गई पुख्ता रणनीति पर पुलिस ने जहां सूनी राहों पर गश्त तेज कर दी है। वहीं सादी वर्दी में पुलिस बैंकों को खंगाल रही है। चौकसी का जायजा लेने के लिए पुलिस बैंकों और एटीएम पर औचक छापेमारी भी कर रही है। हालांकि इस कवायद से अभी तक लुटेरे पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं लेकिन बैंकों और एटीएम के पास मंडरा रहे लुटेरे जरूर भूमिगत हो गए हैं।
जिले में ताबड़तोड़ हो रही लूट की घटनाओं सेे पुलिस के माथे पर बल पड़ गए थे। खास कर बैंकों से कैश निकालने वाले ही बाइक पर सवार लुटेेरों के शिकार बने। सदर कोतवाली क्षेत्र के मिश्र बाजार तिराहे पर सरेशाम एडीईओ अशोक कुमार श्रीवास्तव से जिस प्रकार बाइक सवार दो लुटेरों ने 1 लाख 70 हजार रुपया लूट लिया, उससे जहां पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़े हुए। वहीं इस लूट की घटना ने आम जनमानस को सुरक्षा के प्रति बहुत कुछ सोचने पर मजबूर कर दिया। यही नहीं इस घटना को एसपी डीके चौधरी ने काफी गंभीरता से लिया। लिहाजा उन्होंने इस प्रकार की घटना पर रोक लगाने तथा एडीईओ से हुई लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे शत प्रतिशत रिकवरी करने का निर्देश कोतवाली पुलिस को दिया है। एसपी के निर्देश पर सीओ सिटी मुकेश चंद मिश्र ने कैश लुटेरों पर शिकंजा कसने के लिए पुख्ता रणनीति तैयार की। उनकी रणनीति पर समूचेे जिले में चौकसी बरती जा रही है। लुटेरों पर शिकंजा क सने के लिए नगर सहित देहात क्षेत्र के सुनसान मार्गों, संवेदनशील जगहों पर दिन और रात में गश्त बढ़ा दी गई है। बैंकों, डाकघरों तथा एटीएम पर सख्ती बरती जा रही है। सादी वर्दी में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है जो बैंक परिसर में आने जाने वाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। पुलिस औचक छापेमारी भी कर रही है। यही वजह है कि पिछले दिनों से लूट और उचक्कागिरी की घटना थम गई है। सीओ सिटी का कहना है कि इसमें किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी। चीता दस्ता को भी इस काम में लगाया गया है। पुलिस इसी तरह मुस्तैदी बरतेगी। ताकि आम जनता बेखौफ होकर कामकाज निपटा सके।