जंगीपुर/ जखनिया। जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव में बीते गुरुवार की रात पूर्व प्रधान का घर खंगाल कर चोर नकदी, जेवर सहित लाइसेंसी दोनाली बंदूक चुरा ले गए। वहीं भुड़कुड़ा गांव में पीएसी जवान के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। इस मामले में पीड़िताें की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह सपरिवार छत पर सो रहे थे। रात में चोर चारदीवारी फांदकर उनके मकान में दाखिल हुए और दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुुस गए। इसके बाद कमरे से लाइसेंसी दोनाली बंदूक, अटैची में रखा हजारों रुपये मूल्य के जेवर, कीमती साड़ियां चुरा ले गए। वारदात के वक्त परिजनों को इसकी भनक नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह जब परिजन जागे और छत से नीचे उतरे तो कमरे का ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और दो नाली बंदूक भी गायब थी। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार जखनिया संवाददाता के अनुसार भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के भुड़कूुड़ा गांव में भी बीते गुरुवार की रात चोरों ने पीएसी के जवान भीमसेन के घर को अपना निशाना बनाया। यहां भी जवान के परिजन छत पर सोए थे। चैनल गेट चांड़ कर चोर उनके मकान में दाखिल हुए और घर को खंगाल कर तीन अटैची तथा एक संदूक चुरा ले गए। पीड़ित के मुताबिक संदूक और अटैचियों में छह हजार रुपये नकदी, जेवरात और कपड़े रखे थे जिस पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब घर की महिलाएं जगीं तो सामान बिखरा दिखाई दिया। खोजबीन के बाद खाली अटैचियां और संदूक एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। बताया गया है कि कपड़े में लपेट कर रखी गई एक हजार रुपये नकदी अटैची में पड़ी मिली। सूचना पर पर पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जंगीपुर/ जखनिया। जिले के जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव में बीते गुरुवार की रात पूर्व प्रधान का घर खंगाल कर चोर नकदी, जेवर सहित लाइसेंसी दोनाली बंदूक चुरा ले गए। वहीं भुड़कुड़ा गांव में पीएसी जवान के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया। इस मामले में पीड़िताें की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी पूर्व ग्राम प्रधान उमाशंकर सिंह सपरिवार छत पर सो रहे थे। रात में चोर चारदीवारी फांदकर उनके मकान में दाखिल हुए और दरवाजे की कुंडी तोड़कर कमरे में घुुस गए। इसके बाद कमरे से लाइसेंसी दोनाली बंदूक, अटैची में रखा हजारों रुपये मूल्य के जेवर, कीमती साड़ियां चुरा ले गए। वारदात के वक्त परिजनों को इसकी भनक नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह जब परिजन जागे और छत से नीचे उतरे तो कमरे का ताला टूटा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में सामान बिखरा पड़ा था और दो नाली बंदूक भी गायब थी। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर पीड़ित से घटना के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार जखनिया संवाददाता के अनुसार भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के भुड़कूुड़ा गांव में भी बीते गुरुवार की रात चोरों ने पीएसी के जवान भीमसेन के घर को अपना निशाना बनाया। यहां भी जवान के परिजन छत पर सोए थे। चैनल गेट चांड़ कर चोर उनके मकान में दाखिल हुए और घर को खंगाल कर तीन अटैची तथा एक संदूक चुरा ले गए। पीड़ित के मुताबिक संदूक और अटैचियों में छह हजार रुपये नकदी, जेवरात और कपड़े रखे थे जिस पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। शुक्रवार की सुबह जब घर की महिलाएं जगीं तो सामान बिखरा दिखाई दिया। खोजबीन के बाद खाली अटैचियां और संदूक एक गन्ने के खेत में पड़ा मिला। बताया गया है कि कपड़े में लपेट कर रखी गई एक हजार रुपये नकदी अटैची में पड़ी मिली। सूचना पर पर पुलिस ने इस मामले में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है।