जमानिया/ मतसा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के देवरिया-सब्बलपुर चट्टी पर स्थित दया गुप्ता की दुकान पर बीते बुधवार की देर रात को सब्बलपुर गांव के तीन मनबढ़ युवकों ने दुकानदार के पुत्र मनोज गुप्ता को जमकर पीटा और दुकान में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। क्षेत्र के व्यपारी डा. मुनीब गुप्ता, सतीश गुप्ता, मुन्ना जायसवाल, पंकज गुप्ता, राजेन्द्र, गुलाब चन्द, सुरेन्द्र, अजीत, अमित, छोटू आदि व्यापारियाें ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। उनका कहना था कि चट्टी पर वर्चस्व कायम करने के मकसद से मारपीट की गई है। कोतवाल डीपी सिंह ने बताया कि आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।