जमानिया। स्थानीय नगर स्थित गेहूं खरीद केंद्र पर गुरुवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के तत्वावधान में गेहूं खरीद की गारंटी, क्रय केंद्राें को पूरी क्षमता से चालू करने, बोरा न उपलब्ध कराने वाले अधिकारियोें को बर्खास्त कर उनके द्वारा बडे़ पैमाने पर की अवैध खरीददारी की जांच कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना को संबोधित करते हुए किसान महासभा के राज्य संयोजक ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि क्रय केंद्र किसानों की लूट का अड्डा बन गया है। इसलिए धान की तरह गेहूं खरीद में हीला-हवाली की जा रही है। बोरे से लेकर तमाम तरह की बाधाआें को गिना कर किसानाें को परेशान किया जा रहा है। अखिल भारतीय किसान महासभा इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। क्षेत्र के किसानों को मजबूरी में गेहूं 850 से एक हजार रुपये में बिचौलियाें को बेचना पड़ रहा है, जिससे किसानाें को भारी घाटा हो रहा है। वहीं बिचौलिये चांदी काट रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के चलते खेती में लागत बढ़ने, वाजिब मूल्य न मिलने से किसानों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सरकार की कारपेारेट परस्त और पूंजीपरस्त नीतियों के चलते किसान कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर रहे हैं। वहीं किसानों की कर्ज माफी तथा मुफ्त बिजली देने का सवाल किसानों से धोखा है। अगर किसानाें को मुफ्त बिजली और उनका कर्ज माफ नहीं किया गया तो किसान महासभा जनांदोलन को तेज करेगी। उक्त मौके पर शशिकांत यादव, रामकेवल, शिवमुनी कुशवाहा, बद्री कुशवाहा, अजय तिवारी, शिवजी, विनोद, रविशंकर तिवारी, वेशनारायण यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन शशिकांत ने किया।