गाजीपुर। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने सीएमओ आरपी गुप्ता को गोरखपुर कैंप कार्यालय में तलब किया है। गुरुवार को वह जिले के कुछ बाबुओं के साथ सीबीआई के समक्ष पेश हुए। इस बीच उनसे 2007 की गुम हुई फाइलों के बारे में भी पूछताछ की गई। हालांकि इससे पहले भी लखनऊ में बुलाकर सीबीआई एक दो बार पूछताछ कर चुकी है।
एनआरएचएम घोटाले को लेकर सीबीआई की जांच अब तेज होती जा रही है। वर्ष 2006 से 2011 तक इस योजना का तहत आए धन के किए गए उपयोग की एक-एक पाई का हिसाब लिया जा रहा है। सीबीआई ने पहले ही सीएमओ आफिस से खर्च हुए धन के दस्तावेज अपने यहां जमा करा लिया था। इन दस्तवेजों में टेंडर, दवा आपूर्ति से संबधित पूरी जानकारी नहीं थी। सीएमओ कार्यालय में गुम हुई यह फाइल भी नहीं मिली। इसकी जानकारी लेने के लिए एक दो बार सीबीआई ने यहां छापेमारी भी की। अब यह विवरण इस कार्यालय के लिए गले की हड्डी बनी हुई है। सीबीआई ने एनआरएचएम से जुड़े सभी कर्मचारियों के नाम तथा फोन नंबरों की सूची भी मांगी थी। गुरुवार को सीबीआई ने सीएमओ को इसी मामले का विवरण लेने के लिए तलब किया। इधर सीमओ ने कहा कि यह घोटाला उनके कार्यकाल का नहीं है तथा वह संबधित ब्यौरा जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। उनके साथ लेखाकार धीरेन्द्र तथा स्टोर कीपर बुद्धिलाल भी गए हैं।