गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारियों की पहली बैठक गुरुवार को महुआबाग स्थित बीएसए कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को बदल दें। सर्व शिक्षा अभियान को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में शत प्रतिशत होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वरना संबंधित ब्लाक के बीडीओे इसके जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों की रंगाई पुताई एवं अन्य मरम्मत के कार्य यथा शीघ्र पूरे करा लिए जाएं। खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर सभी शिक्षकों की बैठक आयोजित करके यह जानकारी हासिल कर ली जाए कि उनके क्षेत्र के शिक्षकों की किस प्रकार की समस्या है। जिसके लिए उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ता है। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण ब्लाक स्तर पर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से जिला कार्यालय का चक्कर लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसके जिम्मेदार खंड शिक्षा अधिकारी भी होंगे। उन्होंने कहा कि अपने-अपनेे ब्लाक क्षेत्र में वर्ष 2009,10,11 और इस वर्ष बने सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच 15 दिन के भीतर पूरी कर रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करेंगे। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि जांच रिपोर्ट देने वाले एबीएसए से शपथ पत्र भी लिया जाएगा। अगर दोबारा हुई जांच में रिपोर्ट भिन्न पाई गई तो संबंधित एबीएसए के निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। इस दौरान डिप्टी बीएसए कृष्णानंद उपाध्याय के साथ समस्त एबीएसए और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
गाजीपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की अध्यक्षता में खंड शिक्षा अधिकारियों की पहली बैठक गुरुवार को महुआबाग स्थित बीएसए कार्यालय में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली को बदल दें। सर्व शिक्षा अभियान को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में शत प्रतिशत होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। वरना संबंधित ब्लाक के बीडीओे इसके जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों की रंगाई पुताई एवं अन्य मरम्मत के कार्य यथा शीघ्र पूरे करा लिए जाएं। खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए उन्होंने कहा कि ब्लाक स्तर पर सभी शिक्षकों की बैठक आयोजित करके यह जानकारी हासिल कर ली जाए कि उनके क्षेत्र के शिक्षकों की किस प्रकार की समस्या है। जिसके लिए उन्हें जिला मुख्यालय आना पड़ता है। शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण ब्लाक स्तर पर ही किया जाए। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से जिला कार्यालय का चक्कर लगाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही इसके जिम्मेदार खंड शिक्षा अधिकारी भी होंगे। उन्होंने कहा कि अपने-अपनेे ब्लाक क्षेत्र में वर्ष 2009,10,11 और इस वर्ष बने सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं अतिरिक्त कक्षों के निर्माण की गुणवत्ता की जांच 15 दिन के भीतर पूरी कर रिपोर्ट कार्यालय को प्रेषित करेंगे। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी चेतावनी दी कि जांच रिपोर्ट देने वाले एबीएसए से शपथ पत्र भी लिया जाएगा। अगर दोबारा हुई जांच में रिपोर्ट भिन्न पाई गई तो संबंधित एबीएसए के निलंबन के लिए शासन को पत्र भेजा जाएगा। इस दौरान डिप्टी बीएसए कृष्णानंद उपाध्याय के साथ समस्त एबीएसए और कार्यालय स्टाफ मौजूद रहे।