गाजीपुर। बिजली गुल होने पर अब गरीबों के घर में अंधियारा नहीं रहेगा। नेडा ने इनके घरों का अंधेरा दूर करने की ठानी है। इसके तहत विभाग की तरफ से मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना के तहत महाराजगंज बाजार में जल्द ही पावर प्लांट लगाने की कवायद शुरू कर दी जाएगी। प्लांट स्थापित होने पर गरीबों को दिनभर में पांच घंटे बिजली मिलेगी। हालांकि इसके लिए उन्हें महीने में डेढ़ सौ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।
नेडा की तरफ से वैकल्पिक ऊर्जा के विकास को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट योजना के अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में नेडा को चार गांवों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत जिले से दो गांवों का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। महाराजगंज का प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद जल्द ही मिनी ग्रिड सोलर पावर प्लांट की स्थापना का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना में लाभार्थियों को एक और दो वाट के एलईडी ट्यूब के माध्यम से दिन भर में पांच घंटे बिजली की सुविधा प्रदान की जाएगी। शाम को छह बजे से दस बजे तक एवं भोर में चार से पांच बजे तक लोगों को बिजली मिलेगी। बिजली की सुविधा का लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी से पांच रुपये प्रतिदिन यानी डेढ़ सौ रुपये प्रति माह की दर से शुल्क लिया जाएगा। इस योजना से बाजार के दो सौ परिवारों को लाभ मिलेगा। इस संबंध में वैकल्पिक ऊर्जा एवं विकास अभिकरण (नेडा) के परियोजना अधिकारी आरसी कुशवाहा ने बताया कि अभी तक 55 लोगों की तरफ से कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सुविधा से बिजली कटौती होने पर जरूरी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा। उन्होंने प्लांट स्थापना का कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद जताई।