गाजीपुर। पेशी पर आने वाले अपराधियों से मुलाकात करने के लिए कचहरी में मंडराने वाले गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए गुरुवार को पुलिस ने कचहरी परिसर में छापेमारी की। इस दौरान कचहरी हवालात के पास से पुलिस ने छह संदिग्ध युवकों को धर-दबोचा। बाद में उन्हें कोतवाली ले आई। इसी कड़ी में पुलिस ने कचहरी परिसर तथा बाहर खड़े वाहनों की भी छानबीन की। इसको लेकर कचहरी परिसर में देर तक हड़कंप मचा रहा।
सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को चुस्त दुुरुस्त बनाने के लिए एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस तरह-तरह की कवायद कर रही है। शहर में सीओ सिटी मुकेश चंद मिश्र लगातार सख्ती बरतते हुए संवेदनशील जगहों पर चौक सी बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में पेशी पर आने वालेे अपराधियों से मुलाकात करने आने वाले गुर्गों पर शिकंजा कसने के लिए गुुरुवार की सुबह करीब दस बजे सीओ सिटी, कोतवाल अमरेश सिंह बघेल के साथ कचहरी में धमक पड़े। इस दौरान पुलिस फोर्स ने कचहरी परिसर में खड़े संदिग्ध लोगों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। इसी बीच सीओ और कोतवाल ने कचहरी के हवालात के पास खड़े छह युवकों को पकड़ लिया। पूछताछ शुरू किए जाने पर पकड़े गए युवकों के चेहरों की हवाइयां उड़ गईं। इस पर पुलिस उन्हें पकड़ कर कोतवाली ले आई। इस दौरान पुलिस ने कचहरी परिसर में खड़ी बाइक के साथ स्टैंड के बाहर खड़े वाहनों की भी छानबीन की। सीओ ने बताया कि कचहरी में एक ही वाहन स्टैंड है। ऐसे में जगह की कमी होने के कारण कई वाहन बाहर खड़े पाए गए। इसके लिए जल्द ही अधिवक्ताओं संग बैठक कर सुरक्षा के बाबत सहमति बनाई जाएगी। इसके बाद पुलिस स्टैंड के बाहर खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।