जखनिया। क्षेत्र के भुड़कुड़ा काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में 2009 में खाता खोलने को लेकर हुए छात्रों के बवाल के मामले में सैदपुर की एक अदालत की ओर से 170 लोगों को नोटिस जारी की गई है। इसमें छात्र, शिक्षक तथा कुछ अभिभावक भी शामिल हैं। बुधवार को भुड़कुड़ा थाने के सिपाही खोज-खोज कर छात्रों को नोटिस पकड़ाने में जुटे थे जिससे आरोपी छात्रों तथा उनके परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ छात्र अपने को निर्दोष भी बता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर 2009 में शासन की ओर से छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए बैकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के लिए फरमान जारी किया गया था। आरोप था कि भुड़कुड़ा के काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक पर खाता खोलवाने पहुंचे छात्रों से तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने पैसे मांगना शुरु कर दिया।
छात्रों का आरोप था कि विरोध करने पर शाखा प्रबंधक ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इससे गुस्साए कुछ छात्रों के विड्राल फार्म फाड़ दिया तथा उन्हें बैंक से बाहर भगा दिया। इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने बैंक में जमकर बवाल काट दिया। परिसर में तोड़ फोड़ भी की। इस घटना को लेकर बैंक प्रबंधक ने पुलिस में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
विवेचना के बाद आरोप पत्र दाखिल करने पर अब अदालत ने इस मामले में क्षेत्र के 170 छात्रों तथा शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है। भुड़कुड़ा थाना के सिपाही इस नोटिस को लेकर कई गांवों में घूम रहे हैं। बताया गया है कि नोटिस रिसीव कराने के बाद पुलिस कोर्ट से तत्काल जमानत कराने की बात भी कह रही है। इधर कुछ छात्रों का कहना है कि वह पूरी तरह से निर्दोष है तथा इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है।
जखनिया। क्षेत्र के भुड़कुड़ा काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में 2009 में खाता खोलने को लेकर हुए छात्रों के बवाल के मामले में सैदपुर की एक अदालत की ओर से 170 लोगों को नोटिस जारी की गई है। इसमें छात्र, शिक्षक तथा कुछ अभिभावक भी शामिल हैं। बुधवार को भुड़कुड़ा थाने के सिपाही खोज-खोज कर छात्रों को नोटिस पकड़ाने में जुटे थे जिससे आरोपी छात्रों तथा उनके परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ छात्र अपने को निर्दोष भी बता रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि 14 सितंबर 2009 में शासन की ओर से छात्रों की छात्रवृत्ति के लिए बैकों में जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के लिए फरमान जारी किया गया था। आरोप था कि भुड़कुड़ा के काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक पर खाता खोलवाने पहुंचे छात्रों से तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने पैसे मांगना शुरु कर दिया।
छात्रों का आरोप था कि विरोध करने पर शाखा प्रबंधक ने उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया। इससे गुस्साए कुछ छात्रों के विड्राल फार्म फाड़ दिया तथा उन्हें बैंक से बाहर भगा दिया। इस घटना से आक्रोशित छात्रों ने बैंक में जमकर बवाल काट दिया। परिसर में तोड़ फोड़ भी की। इस घटना को लेकर बैंक प्रबंधक ने पुलिस में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
विवेचना के बाद आरोप पत्र दाखिल करने पर अब अदालत ने इस मामले में क्षेत्र के 170 छात्रों तथा शिक्षकों को नोटिस जारी कर दिया है। भुड़कुड़ा थाना के सिपाही इस नोटिस को लेकर कई गांवों में घूम रहे हैं। बताया गया है कि नोटिस रिसीव कराने के बाद पुलिस कोर्ट से तत्काल जमानत कराने की बात भी कह रही है। इधर कुछ छात्रों का कहना है कि वह पूरी तरह से निर्दोष है तथा इस घटना से उनका कोई लेना देना नहीं है।