{"_id":"62888","slug":"Ghazipur-62888-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिक्षकों ने दी आंदोलन की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिक्षकों ने दी आंदोलन की धमकी
Ghazipur
Updated Wed, 16 May 2012 12:00 PM IST
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को बीएसए कार्यालय महुआबाग परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिलास्तर पर बनने वाले शिक्षक भवन के निर्माण में सभी को सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर संगठन के ब्लाकस्तरीय अध्यक्ष तथा मंत्री समेत पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। इसी क्रम में 30 जून को सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों की पत्रावली उप बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने को कहा गया। इसी क्रम में व्यक्तिगत लोन, एरियर के भुगतान तथा अन्य प्रकार के कार्यों में कर्मचारियों की ओर से की जा रही रिश्वतखोरी को बंद करने की मांग की गई। इस मौके पर आनंद प्रकाश सिंह, रामदरश कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार यादव, रामराज, विजेन्द्र सिंह यादव, दिनेश सिंह आदि रहे।
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक मंगलवार को बीएसए कार्यालय महुआबाग परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जिलास्तर पर बनने वाले शिक्षक भवन के निर्माण में सभी को सहयोग करना चाहिए।
इस मौके पर संगठन के ब्लाकस्तरीय अध्यक्ष तथा मंत्री समेत पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। इसी क्रम में 30 जून को सेवानिवृत होने वाले अध्यापकों की पत्रावली उप बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा कराने को कहा गया। इसी क्रम में व्यक्तिगत लोन, एरियर के भुगतान तथा अन्य प्रकार के कार्यों में कर्मचारियों की ओर से की जा रही रिश्वतखोरी को बंद करने की मांग की गई। इस मौके पर आनंद प्रकाश सिंह, रामदरश कुशवाहा, जितेन्द्र कुमार यादव, रामराज, विजेन्द्र सिंह यादव, दिनेश सिंह आदि रहे।