गाजीपुर। सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ के महंत शत्रुघ्नदास को धमकी देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। नामजद प्राथमिकी के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से महंत के समर्थकों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। धमकी को लेकर आशंकित महंत मंगलवार को जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह से मिले तथा उन्हें पत्रक सौंपा। कहा कि इस मामले को भुड़कुड़ा की पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है तथा इस कार्य में हीलाहवाली कर रही है। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
करीब 20 मिनट की मुलाकात में महंत ने डीएम को बताया कि भुड़कुड़ा गांव के ही सतिराम उर्फ सतनामदास जो इस समय चंदौली के कावर में रह रहे हैं। उनकी कुदृष्टि भुड़कुड़ा मठ की संपत्ति पर लगी हुई है। वह उसे हड़पने के लिए तमाम प्रकार के षडयंत्र कर रहे हैं। 12 मई की शाम को आरती के समय उन्हीं की ओर से भेजे गए बदमाशों ने उन्हें गालियां देते हुए असलहा तान कर जान से मारने की धमकी दिया है। वह कह रहे थे कि इस गद्दी पर सतनाम दास बैठेंगे। बताया कि इस घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है। हमारी रिपोर्ट थाने में न लेकर दरोगा जी ने खुद बोल कर अपने मन की तहरीर लिखवाई। सारी बातें सुनने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि वह मामले में पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे तथा जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। बाहर आने के बाद महंत ने बताया कि वह यहां पुलिस अधीक्षक से भी मिलने आए थे लेकिन वह कार्यालय में नही थे।