खानपुर। थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सरकारी आवास में मंगलवार की सुबह फंदे पर एक वार्ड ब्वाय का शव लटका पाया गया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का मानना है कि पत्नी के वियोग में ही वार्ड ब्वाय ने फांसी लगाकर जान दी है जबकि मौके के हालत और वहां मौजूद लोग हत्या की आशंका जता रहे थे।
बहरियाबाद थानाक्षेत्र के मठियारायपुर गांव निवासी 35 वर्षीय सुजीत बांसफोर खानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वार्ड ब्वाय के पद पर पिछले कई वर्षों से कार्यरत था। पीएचसी के ही सरकारी आवास में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। एक माह पूर्व उसकी पत्नी मायके चली गई थी। तभी से वह काफी गुमसुम रहता था। बीते सोमवार की रात को वह ड्यूटी करके अपने सरकारी आवास में चला गया। मंगलवार की सुबह जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो अस्पताल कर्मियों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। इस दौरान दरवाजा पीटनेे पर जब कुंडी नहीं खुली तो धक्का मारकर लोगों ने दरवाजा खोला। अंदर का दृश्य देख लोग सन्न रह गए। कमरे के पंखे में लगे हुक से वह फंदे पर झूल रहा था। लोगों ने इसकी सूचना अस्पताल के चिकित्सकों और खानपुर पुलिस को दी। सूचना पर खानपुर थानाध्यक्ष राहुल सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। प्रत्यदर्शियों का कहना था कि फंदे पर लटक रहे वार्ड ब्वाय का दोनों पैर फर्श से छू रहा था। ऐसे में संभव है कि उसकी हत्या हुई हो। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष खानपुर का कहना था कि पत्नी के मायके जाने से ही वार्ड ब्वाय डिप्रेशन में था। बीते सोमवार की रात उसने मोबाइल पर काफी देेर तक पत्नी से बात भी की थी। पारिवारिक विवाद एवं पत्नी वियोग में ही वार्ड ब्वाय ने फांसी लगाकर जान दी है। सीओ सैदपुुर तेजस्वरूप का कहना था कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का ही मामला सामने आया है। परिजनों यदि तहरीर देंगे तो पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।