गाजीपुर। नगर निकाय चुनाव की डुगडुगी तो अभी नहीं बजी है लेकिन मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के काम में तेजी आ गई है। अब तक ढाई हजार से ज्यादा लोगों ने जहां परिवर्धन के लिए आवेदन किया है वहीं अपमार्जन के लिए आठ सौ से अधिक एवं संशोधन के लिए डेढ़ सौ से ज्यादा ने आवेदन किया है।
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है। जून-जुलाई माह में संभावित चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी आठ नगरीय निकायों में चल रहे अभियान में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर लोगों ने गजब का उत्साह दिखाया। बताया गया है कि अभी तक जिले के सभी निकायों में परिवर्धन के लिए 2532 लोगों ने आवेदन किया तो अपमार्जन के लिए आवेदन करने वालों की संख्या 877 रही जबकि 153 ने सूची में संशोधन के लिए आवेदन किया। आठ और 13 मई को आयोजित मतदाता जागरूकता मेले में लोगों का यह उत्साह और देखने को मिला। सिर्फ आठ मई को मेला के दिन 475 ने परिवर्धन, 68 ने संशोधन तथा 41 ने अपमार्जन के लिए आवेदन किया तो 13 मई को 928 ने परिवर्धन, 64 ने संशोधन एवं 225 ने अपमार्जन के लिए निकायों में आवेदन किया। नाम बढ़वाने के लिए सबसे ज्यादा आवेदन सैदपुर में किया गया। जिले में तीन नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतें हैं।