गाजीपुर। भांवरकोल थानाक्षेत्र के बीरपुर गांव स्थित जगत नारायण इंटर कालेज के पास से सोमवार की देर रात तीन स्कार्पियो पर सवार लोगों ने बसपा नेता को अगवा कर लिया। घटना से कई घंटे पूर्व छात्रवृत्ति बांटने के दौरान बसपा नेता का बीरपुर गांव के प्रधान से विवाद हुआ था। पुलिस अभी अपहरण की बात से मुतमईन नहीं है। एसपी का साफ कहना है कि इस मामले की गहन जांच करते हुए पुलिस एवं एसओजी टीम को मामले की तह तक जाते हुए बसपा नेता को बरामद करनेे का टास्क दिया गया है। वहीं प्रधान के परिजनों ने अपहरण की कहानी को बसपा नेता का हाईप्रोफाइल ड्रामा बताया है।
बीरपुर गांव निवासी लक्ष्मण राम बसपा में बीरपुर का ही सेक्टर प्रभारी है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह गांव के प्रधान पवन राय गांव स्थित प्राथमिक स्कूल में छात्रवृत्ति का वितरण कर रहे थे। इस बीच बसपा नेता भी स्कूल में धमक पड़े। उन्हाेंने प्रधान से छात्रवृत्ति की सूची दिखाने को कहा। इसको लेकर प्रधान की उनसे नोकझोंक शुरू हो गई। बसपा नेता ने प्रधान पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए भांवरकोल पुलिस को तहरीर दी। तहरीर देकर वह बाइक से वापस घर जा रहा था। बताया गया है कि वीरपुर गांव के पास जगत नारायण इंटर कालेज के पास तीन स्कार्पियो पर सवार लोगों ने उसे रास्ते ही उठा लिया। गाड़ी में बैठाने के बाद स्कार्पियो सवार भरौली की ओर भाग निकले। इसकी सूचना पर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलाब राम ने घटना की सूचना भांवरकोल पुलिस तथा पार्टी के पदाधिकारियों को दी। इस पर जिला पुलिस हरकत में आ गई और भरौली तक स्कार्पियो का पीछा किया लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। वहीं बसपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता भांवरकोल थाने पर डट गए। मुहम्मदाबाद विस सभा के प्रत्याशी रहे विनोद राय तथा पूर्व जिला अध्यक्ष गुलाब राम का कहना था कि छात्रवृत्ति तो एक बहाना है। हाल में हुए विधान सभा चुनाव मेें सेक्टर प्रभारी नेे पार्टी का पूरा साथ दिया था। तभी से उन पर आंखें तरेरी जा रहीं थीं। यही नहीं कुछ दिन पहले ही मुहम्मदाबाद में बसपा नेता हरि प्रसाद कुरील की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। यह सब एक बड़ी साजिश के साथ किया जा रहा है। उनका यह भी आरोप था कि वीरपुर प्रधान का भाई अतुल राय मऊ विधायक मुख्तार अंसारी का खास है। बसपा नेता को उठाने में उसका ही हाथ है। यदि बसपा नेता की सकुशल बरामदगी नहीं होती है तो बसपा सड़क पर उतरेगी। भांवरकोल थानाध्यक्ष एमपी सिंह का कहना था कि स्कूल में हुए विवाद के बाद ही प्रधान ने बसपा नेता के खिलाफ तहरीर दी थी। प्रधान ने आरोप लगाया है कि बसपा नेता नशे में धुत होकर स्कूल आए थे और जानबूझ कर हंगामा शुरू कर दिया। वहीं एसपी डीके चौधरी का कहना था कि घटना के बाद से ही लक्ष्मण राम के मोबाइल का स्विच आफ है।
पुलिस को उनके बारे में कई अहम सुराग मिले हैं। उन तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है। अभी यह कहना उचित नहीं है कि उनका अपहरण किया गया है। हो सकता है कि वह किसी के साथ कहीं गए हों। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, पुलिस संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हर आवश्यक कार्रवाई करेगी। वह मामलेे की खुद मानीटरिंग कर रहे हैं। देर रात सीओ मुहम्मदाबाद के साथ पुलिस टीम प्रधान के घर पहुंची। थानाध्यक्ष न बताया कि प्रधान घर पर मौजूद नहीं थे और उनका मोबाइल भी बंद था।