पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बदायूं। बाहुबली नेता डीपी यादव के गनर को एसएसपी अतुल सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गनर भूपेंद्र मलिक के खिलाफ संभल में गुंडागर्दी करने का आरोप है। शनिवार देर रात की घटना के बाद संभल में ही गनर समेत चार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बता दें कि शनिवार रात यादव अपने काफिले के साथ संभल में घूम रहे थे। बदायूं पुलिस लाइंस से अटैच गनर भूपेंद्र मलिक उनके साथ था। इसी दौरान इनकी गाडि़यों से आगे निकली एक कार ने इन्हें साइड नहीं दी। इसी बात से खफा डीपी यादव के ड्राइवर तथा गनर ने ओवरटेक कर कार रोक ली। आरोप है कि इन लोगों ने कार चला रहे युवक से मारपीट की। उसकी गाड़ी तोड़ दी तथा गाड़ी के आगे लगा सपा का झंडा नोंचकर फेंक दिया। बाद में पता लगा कि कार चलाने वाला युवक संभल के सपा जिलाध्यक्ष का पुत्र फरहान खां है। हालांकि उस वक्त मामले को सुलझाने की कोशिश की गई पर राजनीतिक हलके में बात पहुंचने पर स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का खतरा भी पैदा हो गया।
इसके बाद पीडि़त पक्ष की ओर से ड्राइवर, गनर समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संभल के नखासा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। रिपोर्ट में कई संगीन धाराएं 352, 342, 323, 504, 506, 227 तथा 171 (सी) भारतीय दंड विधि निरुद्ध की गई हैं। संभल के एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने गनर के खिलाफ बदायूं एसएसपी अतुल सक्सेना को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद एसएसपी ने गनर को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बिठा दी।
बदायूं। बाहुबली नेता डीपी यादव के गनर को एसएसपी अतुल सक्सेना ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गनर भूपेंद्र मलिक के खिलाफ संभल में गुंडागर्दी करने का आरोप है। शनिवार देर रात की घटना के बाद संभल में ही गनर समेत चार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
बता दें कि शनिवार रात यादव अपने काफिले के साथ संभल में घूम रहे थे। बदायूं पुलिस लाइंस से अटैच गनर भूपेंद्र मलिक उनके साथ था। इसी दौरान इनकी गाडि़यों से आगे निकली एक कार ने इन्हें साइड नहीं दी। इसी बात से खफा डीपी यादव के ड्राइवर तथा गनर ने ओवरटेक कर कार रोक ली। आरोप है कि इन लोगों ने कार चला रहे युवक से मारपीट की। उसकी गाड़ी तोड़ दी तथा गाड़ी के आगे लगा सपा का झंडा नोंचकर फेंक दिया। बाद में पता लगा कि कार चलाने वाला युवक संभल के सपा जिलाध्यक्ष का पुत्र फरहान खां है। हालांकि उस वक्त मामले को सुलझाने की कोशिश की गई पर राजनीतिक हलके में बात पहुंचने पर स्थिति ज्यादा गंभीर हो गई। क्षेत्र का माहौल बिगड़ने का खतरा भी पैदा हो गया।
इसके बाद पीडि़त पक्ष की ओर से ड्राइवर, गनर समेत चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संभल के नखासा थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। रिपोर्ट में कई संगीन धाराएं 352, 342, 323, 504, 506, 227 तथा 171 (सी) भारतीय दंड विधि निरुद्ध की गई हैं। संभल के एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने गनर के खिलाफ बदायूं एसएसपी अतुल सक्सेना को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद एसएसपी ने गनर को निलंबित करने के साथ ही उसके खिलाफ जांच भी बिठा दी।