{"_id":"59-102282","slug":"Ghazipur-102282-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0905\u0938\u0932\u0939\u0947 \u0915\u0947 \u092c\u0932 \u092a\u0930 \u0932\u0942\u091f\u0924\u0947 \u0925\u0947 \u091f\u094d\u0930\u0915 ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
असलहे के बल पर लूटते थे ट्रक
Ghazipur
Published by:
Updated Fri, 12 Jul 2013 05:31 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गाजीपुर। तीन दिन पूर्व रीवा से गिरफ्तार कर लाए गए अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरों के बारे में पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि जिस ट्रक को निशाना बनाना होता था पहले उसके पीछे टीम के सदस्य लग जाते हैं और एकांत स्थान पर ट्रक को ओवरटेक करके असलहे के बल पर चालक और खलासी को अपने वाहन में बैठा लेते हैं और दूसरे साथी ट्रक लूटकर भाग निकलते हैं। बाद में चालक और खलासी को नशीली दवा खिलाकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया जाता है। अब तक गैंग ने कुल पांच ट्रक लूूटे हैं।
पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. उमेशचंद श्रीवास्तव ने बताया कि पहली जुलाई को सुहवल थाना क्षेत्र के उतरौली ग्राम के पास रायबरेली से चावल का कना लादकर बिहार जा रहे ट्रक को ओवरटेक करके सफारी सवार बदमाशों ने लूट लिया था। इसके बाद चालक सुनील कुमार चौधरी और खलासी मनीष कुमार पासवान को अपनी सफारी में बैठाकर बिहार के बक्सर जिले के राजपुर बाजार के पास बेहोशी की हालत में फेंककर बदमाश भाग गए थे। घटना की सूचना ट्रक मालिक नंद बिहारी निवासी तेन्दुआ मुकरी थाना संजौली निवासी रोहतास बिहार ने सुहवल थाने में दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि सुहवल पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था। मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली कि सुहवल थाना क्षेत्र से पांच लूटे ट्रक लेकर कुछ इंडिका सवार बदमाश बिहार बेचने जा रहे हैं। इस आधार पर स्वाट टीम प्रभारी मय फोर्स, थानाध्यक्ष जंगीपुर, जमानिया के साथ डेढ़गवां के पास आठ लुटेरों को धर दबोचा और उनके कब्जे से पांच ट्रकों को रीवा से बरामद कर सुहवल थाने ले आई। लुटेरों के पास से एक इंडिया कार, एक बाइक, दो अदद तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ। पकड़े गए लुटेरों में बृजेश सिंह ऊर्फ करिया सिंह पुत्र परमहंस सिंह ग्राम लेवरूआ थाना चंदवक जौनपुर, बद्री गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता निवासी ग्राम छोटालालपुर थाना कैंट वाराणसी, अरविंद कुमार ऊर्फ गुड्डू प्रजापति पुत्र चंद्रमा प्रजापति ग्राम नरसिंहपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, रोशन सिंह पुत्र रामसकल सिंह ग्राम कुसरना थाना केराकत जनपद जौनपुर, जुगुल किशोर साहू पुत्र शिव प्रसाद ग्राम व थाना अमरापाटन जिला सतना मध्यप्रदेश, जयप्रकाश पांडेय पुत्र श्रीनिवास पांडेय ग्राम सेमरा थाना अमरापाटन जिला सतना मध्यप्रदेश, योगेंद्र कुमार पुत्र निरपत राम निवासी ग्राम सोनापुर थाना जहानागंज आजमगढ़ और दिनेश चौरसिया पुत्र करोड़ीलाल चौरसिया लालपुर थाना अमरापाटन जिला सतना मध्यप्रदेश शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों से पूूछताछ जारी है। अभी और सुराग मिल सकता है।
गाजीपुर। तीन दिन पूर्व रीवा से गिरफ्तार कर लाए गए अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरों के बारे में पुलिस ने बृहस्पतिवार को खुलासा किया। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि जिस ट्रक को निशाना बनाना होता था पहले उसके पीछे टीम के सदस्य लग जाते हैं और एकांत स्थान पर ट्रक को ओवरटेक करके असलहे के बल पर चालक और खलासी को अपने वाहन में बैठा लेते हैं और दूसरे साथी ट्रक लूटकर भाग निकलते हैं। बाद में चालक और खलासी को नशीली दवा खिलाकर सुनसान स्थान पर फेंक दिया जाता है। अब तक गैंग ने कुल पांच ट्रक लूूटे हैं।
पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में पुलिस अधीक्षक डा. उमेशचंद श्रीवास्तव ने बताया कि पहली जुलाई को सुहवल थाना क्षेत्र के उतरौली ग्राम के पास रायबरेली से चावल का कना लादकर बिहार जा रहे ट्रक को ओवरटेक करके सफारी सवार बदमाशों ने लूट लिया था। इसके बाद चालक सुनील कुमार चौधरी और खलासी मनीष कुमार पासवान को अपनी सफारी में बैठाकर बिहार के बक्सर जिले के राजपुर बाजार के पास बेहोशी की हालत में फेंककर बदमाश भाग गए थे। घटना की सूचना ट्रक मालिक नंद बिहारी निवासी तेन्दुआ मुकरी थाना संजौली निवासी रोहतास बिहार ने सुहवल थाने में दर्ज कराई थी। एसपी ने बताया कि सुहवल पुलिस और क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया था। मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के जरिए जानकारी मिली कि सुहवल थाना क्षेत्र से पांच लूटे ट्रक लेकर कुछ इंडिका सवार बदमाश बिहार बेचने जा रहे हैं। इस आधार पर स्वाट टीम प्रभारी मय फोर्स, थानाध्यक्ष जंगीपुर, जमानिया के साथ डेढ़गवां के पास आठ लुटेरों को धर दबोचा और उनके कब्जे से पांच ट्रकों को रीवा से बरामद कर सुहवल थाने ले आई। लुटेरों के पास से एक इंडिया कार, एक बाइक, दो अदद तमंचा 315 बोर भी बरामद हुआ। पकड़े गए लुटेरों में बृजेश सिंह ऊर्फ करिया सिंह पुत्र परमहंस सिंह ग्राम लेवरूआ थाना चंदवक जौनपुर, बद्री गुप्ता पुत्र लालजी गुप्ता निवासी ग्राम छोटालालपुर थाना कैंट वाराणसी, अरविंद कुमार ऊर्फ गुड्डू प्रजापति पुत्र चंद्रमा प्रजापति ग्राम नरसिंहपुर थाना भांवरकोल गाजीपुर, रोशन सिंह पुत्र रामसकल सिंह ग्राम कुसरना थाना केराकत जनपद जौनपुर, जुगुल किशोर साहू पुत्र शिव प्रसाद ग्राम व थाना अमरापाटन जिला सतना मध्यप्रदेश, जयप्रकाश पांडेय पुत्र श्रीनिवास पांडेय ग्राम सेमरा थाना अमरापाटन जिला सतना मध्यप्रदेश, योगेंद्र कुमार पुत्र निरपत राम निवासी ग्राम सोनापुर थाना जहानागंज आजमगढ़ और दिनेश चौरसिया पुत्र करोड़ीलाल चौरसिया लालपुर थाना अमरापाटन जिला सतना मध्यप्रदेश शामिल है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों से पूूछताछ जारी है। अभी और सुराग मिल सकता है।