{"_id":"59-102076","slug":"Ghazipur-102076-59","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0930\u093f\u0915\u094d\u0924 \u0938\u0940\u091f\u094b\u0902 \u0915\u0947 \u0932\u093f\u090f 28 \u0915\u094b \u0939\u094b\u0917\u093e \u092e\u0924\u0926\u093e\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
रिक्त सीटों के लिए 28 को होगा मतदान
Ghazipur
Published by:
Updated Wed, 10 Jul 2013 05:30 AM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
गाजीपुर। ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट-जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रपाल सिंह की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 जुलाई को होने वाला इस चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य की नौ, प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की एक-एक सीट के लिए मतदान कराया जाएगा।
ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सोमवार को और जिला स्तर पर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इस चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य की नौ सीटों मरदह के पांडेयपुर राधे वार्ड 7, मुहम्मदाबाद के कांधरपुर वार्ड 9, बढ़ईपुर वार्ड 1, विशुनपुरा वार्ड 8, विशुनपुरा रघुवरगंज वार्ड 8, 9, 15, शहबाजकुली वार्ड 5 तथा हरदिया वार्ड नंबर 10 के साथ ही देवकली ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर के प्रधान पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा मुहम्मदाबाद विकासखंड के माढ़ूपुर संख्या 82 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार रिक्त पदों पर हो रहे इस उपचुनाव में 17 जुलाई को नामांकन, 18 को नामांकन पत्रों की जांच तथा पर्चा वापसी की तिथि 19 जुलाई निर्धारित है। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। उपचुनाव के लिए 28 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान तथा 30 को सुबह 8 बजे से मतों की गणना कराई जाएगी।
गाजीपुर। ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के रिक्त पदों के उपचुनाव के लिए जिला मजिस्ट्रेट-जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रपाल सिंह की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। 28 जुलाई को होने वाला इस चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य की नौ, प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य पद की एक-एक सीट के लिए मतदान कराया जाएगा।
ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत के रिक्त पदों के चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से सोमवार को और जिला स्तर पर मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। इस चुनाव के तहत ग्राम पंचायत सदस्य की नौ सीटों मरदह के पांडेयपुर राधे वार्ड 7, मुहम्मदाबाद के कांधरपुर वार्ड 9, बढ़ईपुर वार्ड 1, विशुनपुरा वार्ड 8, विशुनपुरा रघुवरगंज वार्ड 8, 9, 15, शहबाजकुली वार्ड 5 तथा हरदिया वार्ड नंबर 10 के साथ ही देवकली ब्लाक के ग्राम पंचायत रामपुर के प्रधान पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। इसके अलावा मुहम्मदाबाद विकासखंड के माढ़ूपुर संख्या 82 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार रिक्त पदों पर हो रहे इस उपचुनाव में 17 जुलाई को नामांकन, 18 को नामांकन पत्रों की जांच तथा पर्चा वापसी की तिथि 19 जुलाई निर्धारित है। इसी दिन तीन बजे के बाद प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। उपचुनाव के लिए 28 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान तथा 30 को सुबह 8 बजे से मतों की गणना कराई जाएगी।