गाजीपुर। एनआरएचएम के तहत चलाई जा रही बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना (आशीर्वाद) का जिले में क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इसके तहत सभी 16 ब्लाकों के लिए एक डाक्टर समेत तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। यह टीम जल्द ही बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए विद्यालयों का दौरा करेगी। इसके लिए सभी को निर्देश जारी कर दिया गया है।
सरकार की ओर से चलाई जा रही आशीर्वाद योजना के तहत प्राइमरी तथा जूनियर हाईस्कूल तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई जानी है। योजना काफी समय से चल रही है लेकिन इसके लिए टीम का गठन अब जाकर हुआ है। ब्लाकवार गठित इस टीम में एक चिकित्सक, एक एएनएम या स्टाफ नर्स तथा एक पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल होगा। टीम स्कूलों में पहुंच कर सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।
साथ ही बच्चों को स्वस्थ रहने की टिप्स भी देगी। सीएमओ बीएन गुप्ता ने बताया कि स्कूल खुल गए हैं लेकिन इन दिनों प्रवेश तथा अन्य कार्य चल रहे हैं। कुछ दिनों में टीमें स्कूलों में जा कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। इसके लिए सभी को निर्देशित किया जा चुका है।
गाजीपुर। एनआरएचएम के तहत चलाई जा रही बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना (आशीर्वाद) का जिले में क्रियान्वयन शुरू हो गया है। इसके तहत सभी 16 ब्लाकों के लिए एक डाक्टर समेत तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। यह टीम जल्द ही बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए विद्यालयों का दौरा करेगी। इसके लिए सभी को निर्देश जारी कर दिया गया है।
सरकार की ओर से चलाई जा रही आशीर्वाद योजना के तहत प्राइमरी तथा जूनियर हाईस्कूल तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई जानी है। योजना काफी समय से चल रही है लेकिन इसके लिए टीम का गठन अब जाकर हुआ है। ब्लाकवार गठित इस टीम में एक चिकित्सक, एक एएनएम या स्टाफ नर्स तथा एक पैरामेडिकल कर्मचारी शामिल होगा। टीम स्कूलों में पहुंच कर सभी बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेगी।
साथ ही बच्चों को स्वस्थ रहने की टिप्स भी देगी। सीएमओ बीएन गुप्ता ने बताया कि स्कूल खुल गए हैं लेकिन इन दिनों प्रवेश तथा अन्य कार्य चल रहे हैं। कुछ दिनों में टीमें स्कूलों में जा कर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करेंगी। इसके लिए सभी को निर्देशित किया जा चुका है।