सुहवल। युवा फुटबाल क्लब पटकनियां के तत्वाधान में आयोजित चौथी ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के 15वें दिन सोमवार की शाम खेले गए चौथे एवं अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिलदारनगर ने पटकनियां को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिलदारनगर और पटकनियां की टीमों का भिड़ंत हुआ। प्रतियोगिता के मध्यांतर तक दोनों ही टीम गोलरहित रही। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मुकाबले के 66 वें मिनट में दिलदारनगर के अजय ने विपक्षी खिलाड़ियों को छकाते हुए गोलपोस्ट में फुटबाल पहुंचाकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 88 वें मिनट में दिलदारनगर के ही संजय ने एक और गोलकर अपनी टीम को 2 - 0 की मजबूत निर्णायक बढत दिला दी। इस बढ़त से दिलदारनगर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली। मैच में निर्णायक की भूमिका चुन्नू मिश्रा एवं उद्घोषक की भूमिका गोली यादव ने निभाई।
सुहवल। युवा फुटबाल क्लब पटकनियां के तत्वाधान में आयोजित चौथी ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के 15वें दिन सोमवार की शाम खेले गए चौथे एवं अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिलदारनगर ने पटकनियां को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।
अंतिम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दिलदारनगर और पटकनियां की टीमों का भिड़ंत हुआ। प्रतियोगिता के मध्यांतर तक दोनों ही टीम गोलरहित रही। मध्यांतर के बाद शुरू हुए मुकाबले के 66 वें मिनट में दिलदारनगर के अजय ने विपक्षी खिलाड़ियों को छकाते हुए गोलपोस्ट में फुटबाल पहुंचाकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 88 वें मिनट में दिलदारनगर के ही संजय ने एक और गोलकर अपनी टीम को 2 - 0 की मजबूत निर्णायक बढत दिला दी। इस बढ़त से दिलदारनगर की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर ली। मैच में निर्णायक की भूमिका चुन्नू मिश्रा एवं उद्घोषक की भूमिका गोली यादव ने निभाई।