गाजीपुर। स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत रविवार को जिलाधिकारी के बालाजी एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने झाडू उठाकर कलेक्ट्रेट, तहसील परिसर एवं नव निर्मित सचिवालय की साफ-सफाई की। सभी तहसीलों एवं ब्लाक स्तरों पर साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायत द्वारा खुली बैठक भी करायी गई। जिसमें निर्देश दिया गया कि 2 अक्तूबर से पहले गाजीपुर को खुले में शौच से मुक्त कराना है। जिलाधिकारी ने सफाई अभियान के बाद चीतनाथ घाट का निरीक्षण किया। गंगा के बढ़ते एवं घटते क्रम का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि महीने के 2 सप्ताह 2 घंटे का समय निकालकर अपने कार्यालय, परिसर की साफ-सफाई जरूर कराई जाय। तभी जाकर हमारा जनपद स्वच्छ बनेगा सुंदर रहेगा।
गाजीपुर। स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत रविवार को जिलाधिकारी के बालाजी एवं कलेक्ट्रेट के अधिकारियों ने झाडू उठाकर कलेक्ट्रेट, तहसील परिसर एवं नव निर्मित सचिवालय की साफ-सफाई की। सभी तहसीलों एवं ब्लाक स्तरों पर साफ-सफाई की गई। ग्राम पंचायत द्वारा खुली बैठक भी करायी गई। जिसमें निर्देश दिया गया कि 2 अक्तूबर से पहले गाजीपुर को खुले में शौच से मुक्त कराना है। जिलाधिकारी ने सफाई अभियान के बाद चीतनाथ घाट का निरीक्षण किया। गंगा के बढ़ते एवं घटते क्रम का जायजा लिया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि महीने के 2 सप्ताह 2 घंटे का समय निकालकर अपने कार्यालय, परिसर की साफ-सफाई जरूर कराई जाय। तभी जाकर हमारा जनपद स्वच्छ बनेगा सुंदर रहेगा।