पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
गाजियाबाद। कविनगर के स्वर्णजयंतीपुरम मेें नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े विद्युत निगम के ठेकेदार के घर डाका डाला। ‘स्पेशल-26’ फिल्म स्टाइल में सीबीआई रेड बताकर लुटेरों ने बच्चे को गन प्वाइंट पर ले लिया और बच्चे को अगवा करने की धमकी देकर परिवार को बंधक बना लिया। सफेद रंग की कार से आए नकाबपोश लुटेरे करीब पांच लाख के जेवर, नगदी, मोबाइल और सीसी टीवी रिकार्डर लूटकर ले गए। चार बदमाश घर में थे, जबकि एक बाहर खड़ा बताया जा रहा है। पंजाबी में बात कर रहे बदमाश जाते वक्त सभी को कमरे में बंद बाहर से लॉक लगा गए।
स्वर्णजयंतीपुरम बी-165 में विद्युत निगम के कांट्रेक्टर तिरलोक चंद परिवार समेत रहते हैं। तिरलोक सुबह विद्युत निगम दफ्तर गए थे। घर में पत्नी कुलदीप कौर, मां परमजीत और बेटा तरुजीत (5) था, जबकि तीन बेटियां स्कूल गई थीं। कुलदीप ने बताया कि दोपहर एक बजे वह सो रही थी। अचानक डोरबेल बजी, सोचा की बच्चे स्कूल से आ गए हैं। गेट खोला तो हथियारबंद चार बदमाश सीबीआई रेड बताकर घर में घुस आए। बदमाशों ने चेहरों पर रुमाल और कैप लगाए थे। उन्होंने गेट अंदर से बंद कर लिया और तरू को गनप्वाइंट पर लेकर सास की पहनी ज्वेलरी लूट ली। तरू का अपहरण करने की धमकी देते हुए घर की चाभियां ले ली और नगदी-ज्वेलरी लूट ली। सीसीटीवी रिकॉर्डर और मोबाइल भी ले गए। बदमाश उन्हें कमरे में बंद कर मुख्य गेट को बाहर से लॉक कर भाग गए। लोगों ने उन्हें भागते हुए देखा। वे बदमाशों की संख्या 5 बता रहे हैं। एसओ ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद। कविनगर के स्वर्णजयंतीपुरम मेें नकाबपोश बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े विद्युत निगम के ठेकेदार के घर डाका डाला। ‘स्पेशल-26’ फिल्म स्टाइल में सीबीआई रेड बताकर लुटेरों ने बच्चे को गन प्वाइंट पर ले लिया और बच्चे को अगवा करने की धमकी देकर परिवार को बंधक बना लिया। सफेद रंग की कार से आए नकाबपोश लुटेरे करीब पांच लाख के जेवर, नगदी, मोबाइल और सीसी टीवी रिकार्डर लूटकर ले गए। चार बदमाश घर में थे, जबकि एक बाहर खड़ा बताया जा रहा है। पंजाबी में बात कर रहे बदमाश जाते वक्त सभी को कमरे में बंद बाहर से लॉक लगा गए।
स्वर्णजयंतीपुरम बी-165 में विद्युत निगम के कांट्रेक्टर तिरलोक चंद परिवार समेत रहते हैं। तिरलोक सुबह विद्युत निगम दफ्तर गए थे। घर में पत्नी कुलदीप कौर, मां परमजीत और बेटा तरुजीत (5) था, जबकि तीन बेटियां स्कूल गई थीं। कुलदीप ने बताया कि दोपहर एक बजे वह सो रही थी। अचानक डोरबेल बजी, सोचा की बच्चे स्कूल से आ गए हैं। गेट खोला तो हथियारबंद चार बदमाश सीबीआई रेड बताकर घर में घुस आए। बदमाशों ने चेहरों पर रुमाल और कैप लगाए थे। उन्होंने गेट अंदर से बंद कर लिया और तरू को गनप्वाइंट पर लेकर सास की पहनी ज्वेलरी लूट ली। तरू का अपहरण करने की धमकी देते हुए घर की चाभियां ले ली और नगदी-ज्वेलरी लूट ली। सीसीटीवी रिकॉर्डर और मोबाइल भी ले गए। बदमाश उन्हें कमरे में बंद कर मुख्य गेट को बाहर से लॉक कर भाग गए। लोगों ने उन्हें भागते हुए देखा। वे बदमाशों की संख्या 5 बता रहे हैं। एसओ ने बताया कि लुटेरों की तलाश की जा रही है।