पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
संडे को सुहाने सफर की साथी बनीं बसें, लोगों ने दिया संख्या बढ़ाने पर जोर
गाजियाबाद/साहिबाबाद। लंबे इंतजार के बाद आखिर शहर की सड़कों पर सिटी बसें दौड़ती नजर आईं। हालांकि कहीं -कहीं किराए को लेकर परिचालक से नोकझोंक की खबरें भी आईं। मगर इस सेवा के स्वागत के साथ शहरवासियों ने इनकी संख्या बढ़ाने पर ज्यादा जोर दिया।
फिलहाल पांच रूट
aकौशांबी बस अड्डे से गोविंदपुरम
aपुराना रेलवे स्टेशन से मुरादनगर
aनया बस अड्डा से लोनी
aलालकुआं से ज्ञानी बार्डर
aकौशांबी बस अड्डे से सेक्टर-62 नोएडा वाया वसुंधरा
नहीं घटा किराया
ऑटो चालकों ने लोकल किराया 3 रुपये करने की घोषणा की थी। लेकिन किराया कम नहीं किया गया। रविवार को यात्रियों से लोकल किराया सात से 10 रुपये वसूला गया।
सिटी बस सेवा का कांसेप्ट अच्छा है, लेकिन बसों की संख्या कम होने की वजह से इंतजार करना पड़ा। ऐसे में दूसरे विकल्प के रूप में ऑटो का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। प्रियंका, यात्री
सिटी बसों का सफर काफी आरामदायक रहा। हर घंटे पर बस का संचालन हो तो यात्रियों को बस सेवा का ज्यादा लाभ हो सकेगा। -इलियास, यात्री
मार्ग पर सिटी बसों का संचालन शुरू होने से सफर सुरक्षित हो गया। खासतौर से महिलाओं को ज्यादा फायदा होगा।
-सुनील, यात्री
केंद्र की गलत नीतियों से रोडवेज प्रभावित
गाजियाबाद। केंद्र सरकार की गलत नीतियां सार्वजनिक परिवहन सुविधा को बेहतर बनाने में रोड़ा साबित हो रही हैं। रोडवेज, रेलवे जैसे बल्क बायर्स के लिए केंद्र सरकार ने 18 रुपये प्रतिलीटर डीजल का अतिरिक्त दाम निर्धारित किया है। इससे विभाग पर प्रतिदिन एक करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। यह बातें सूबे के परिवहन मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह ने शनिवार को कहीं। वे यहां सिटी बस सेवा को हरी झंडी दिखाने पहुंचे थे। इस अवसर पर जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने प्राधिकरण की विभिन्न भावी योजनाओं की जानकारी दी। यहां महापौर तेलूराम कांबोज, सपा महानगर अध्यक्ष संजय यादव, महामंत्री धर्मवीर डबास, डीएम अपर्णा उपाध्याय, एसएसपी प्रशांत कुमार, आरटीओ विनय सिंह, क्षेत्रीय प्रबंध (रोडवेज) एसके शर्मा, जीडीए सचिव आरके सिंह रहे।