पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
सेमेस्टर परीक्षाएं आज से, शिक्षक सामूहिक अवकाश प
गाजियाबाद। सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर सीसीएसयू और शैक्षिक संगठनों में टकराव की स्थिति बन गई है। फुफुक्टा और मूटा के आह्वान पर सभी महाविद्यालयों के शिक्षक सोमवार को कार्य बहिष्कार कर यूनिवर्सिटी में धरना देंगे। जहां एक ओर शिक्षक 17 सूत्रीय मांगों को लेकर परीक्षाओं के बहिष्कार पर अड़े हैं वहीं, दूसरी ओर यूनिवर्सिटी ने भी सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की ठान ली है। बिना शिक्षकों के डिग्री कॉलेजों में सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू कराने की योजना है। वहीं, स्टूडेंट एग्जाम को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। दूसरी ओर विवि ने तीसरा लेटर जारी कर कॉलेजों के प्रबंधकों, सचिव आैर पि्रंिसंपल से सामूहिक अवकाश निरस्त करने के निर्देश्ा दिए हैं। एमएमएच डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरएम जोहरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के तय कार्यक्रम के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाएं कराई जाएंगी। शिक्षक भले ही कार्य बहिष्कार पर रहें, कॉलेज ने परीक्षाएं कराने के वैकल्पिक इंतजाम कर लिए हैं। वहीं, एसडी डिग्री कॉलेज, चीफ प्रॉक्टर डॉ. एनके गर्ग ने बताया कि छात्रों के हित और यूनिवर्सिटी की गाइड लाइन को देखते हुए कॉलेज ने परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। सेमेस्टर परीक्षाएं कराने में कोई परेशानी नहीं होगी।
‘क्लर्क कराएं सेमेस्टर परीक्षाएं’
फुफुक्टा और मूटा के निर्णय के तहत यूनिवर्सिटी के 50 महाविद्यालयों के शिक्षक सोमवार को कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। सभी कॉलेज के शिक्षक पहले मेरठ कॉलेज मेरठ में एकत्रित होंगे। पहले यूनिवर्सिटी तक जुलूस निकाला जाएगा। फिर यूनिवर्सिटी में धरना-प्रदर्शन में फुफुक्टा के प्रदेश अध्यक्ष कृपाशंकर सिंह व माध्यमिक शिक्षक संगठन के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी को परीक्षा करानी है तो क्लर्कों से कराए।
- डॉ. ईशपाल सिंह, महामंत्री, मूटा
विश्वविद्यालय के पत्रों से शिक्षक डरने वाले नहीं हैं, सोमवार को मेरठ में होने वाले अांदोलन से विवि को शिक्षकों की ताकत का अंदाजा लग जाएगा। विवि आंदोलन में अवरोध डालने के लिए इस तरह के बयान जारी कर रहा है। - डॉ. विकास शर्मा, महामंत्री, सीटा
नौ जिलों में 30 हजार परीक्षार्थी
मेरठ। सीसीएसयू की सेमेस्टर परीक्षा नौ जिलों में सोमवार से शुरू हो रही है। 50 कॉलेजों के रेग्युलर शिक्षक जहां कार्य बहिष्कार करेंगे, वहीं प्रिंसिपल सेल्फ फाइनेंस, मानदेय और अपने नजदीकी शिक्षकों के बलबूते परीक्षा कराएंगे। कॉलेज रिसर्च स्कॉलर का भी सहारा लिया जाएगा। 42 सेंटरों पर 30 हजार परीक्षार्थी हैं। पहले दिन करीब 10 हजार परीक्षार्थी रहेंगे। वहीं, शिक्षक जुलूस निकालकर विवि में कुलपति को ज्ञापन सौंपेंगे।
‘विवि केतय कार्यक्रम के अनुसार सेमेस्टर परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। छात्रों के हित को ध्यान में रखकर कॉलेजों को आदेश दिए गए हैं। परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न होंगी।
- पीके शर्मा, पीआरओ, सीसीएस यूनिवर्सिटी