वैशाली। दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद महिलाओं को सुरक्षा देने के पुलिस के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। बुधवार रात बदमाशों ने रिक्शे पर जा रही ग्राफिक्स डिजाइनर से पांच लाख रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों के बैग खींचने से रिक्शा पलट गया और गिरकर महिला का हाथ टूट गया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है।
दिल्ली की एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर वैशाली सेक्टर-4 निवासी प्रेरणा बुधवार रात ऑफिस से लौटने के बाद किसी काम से रिक्शे से इंदिरापुरम जा रही थी। साथ में बेटा लवी रंजन (14) भी था। प्रेरणा ने बताया कि सेक्टर-4 मदर डेयरी के पास पीछे से आए बदमाशों ने उनका हैंडबैग झपटा। विरोध किया तो युवक ने बाइक भगा दी। बैग खिंचते ही रिक्शे का बैलेंस बिगड़ गया और रिक्शा पलट गया। उनका हाथ रिक्शे के नीचे आ गया जिससे बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया। महिला ने बताया कि बैग में करीब पांच लाख रुपये का एक गोल्ड-डायमंड नेकलेस, झुमके, मोती के टॉप्स, चार डेबिट कार्ड और नकदी थी। बदमाशों के डर से ही उन्होंने ज्वेलरी पहनी नहीं थी। पुलिस ने शिकायत तो ले ली पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
वैशाली। दिल्ली में गैंगरेप की घटना के बाद महिलाओं को सुरक्षा देने के पुलिस के दावे हवाई साबित हो रहे हैं। बुधवार रात बदमाशों ने रिक्शे पर जा रही ग्राफिक्स डिजाइनर से पांच लाख रुपये की ज्वेलरी से भरा बैग लूट लिया। बदमाशों के बैग खींचने से रिक्शा पलट गया और गिरकर महिला का हाथ टूट गया। पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है।
दिल्ली की एक कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर वैशाली सेक्टर-4 निवासी प्रेरणा बुधवार रात ऑफिस से लौटने के बाद किसी काम से रिक्शे से इंदिरापुरम जा रही थी। साथ में बेटा लवी रंजन (14) भी था। प्रेरणा ने बताया कि सेक्टर-4 मदर डेयरी के पास पीछे से आए बदमाशों ने उनका हैंडबैग झपटा। विरोध किया तो युवक ने बाइक भगा दी। बैग खिंचते ही रिक्शे का बैलेंस बिगड़ गया और रिक्शा पलट गया। उनका हाथ रिक्शे के नीचे आ गया जिससे बाएं हाथ की हड्डी टूट गई। लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया। महिला ने बताया कि बैग में करीब पांच लाख रुपये का एक गोल्ड-डायमंड नेकलेस, झुमके, मोती के टॉप्स, चार डेबिट कार्ड और नकदी थी। बदमाशों के डर से ही उन्होंने ज्वेलरी पहनी नहीं थी। पुलिस ने शिकायत तो ले ली पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।