गाजियाबाद। प्रशांत हत्याकांड के आरोपी हरिमोहन कौशिक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रशांत के बड़े भाई अनुराग ने बृहस्पतिवार को फोन पर बताया कि उसके चाचा ले जेल जाते वक्त भी धमकी दी थी। उसने कुछ रिश्तेदारों से कहा था कि अनुराग भी उसके निशाने पर रहेगा। अनुराग ने कविनगर एसओ और चौकी इंचार्ज शास्त्रीनगर को इस संबंध में अवगत करा दिया है। वह जल्द ही एसएसपी प्रशांत कुमार से मिलकर उन्हें धमकी की जानकारी देंगे। अनुराग का मेरठ रोड पर ड्रिजलिंग लैंड है।
बता दें कि हरिमोहन कौशिक ने शनिवार रात अपने कारोबारी पार्टनर भतीजे प्रशांत उर्फ सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से वह फरार था।
गाजियाबाद। प्रशांत हत्याकांड के आरोपी हरिमोहन कौशिक को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। प्रशांत के बड़े भाई अनुराग ने बृहस्पतिवार को फोन पर बताया कि उसके चाचा ले जेल जाते वक्त भी धमकी दी थी। उसने कुछ रिश्तेदारों से कहा था कि अनुराग भी उसके निशाने पर रहेगा। अनुराग ने कविनगर एसओ और चौकी इंचार्ज शास्त्रीनगर को इस संबंध में अवगत करा दिया है। वह जल्द ही एसएसपी प्रशांत कुमार से मिलकर उन्हें धमकी की जानकारी देंगे। अनुराग का मेरठ रोड पर ड्रिजलिंग लैंड है।
बता दें कि हरिमोहन कौशिक ने शनिवार रात अपने कारोबारी पार्टनर भतीजे प्रशांत उर्फ सचिन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद से वह फरार था।