निकाय चुनाव, कांवड़ यात्रा और कॉलेजों की मजबूरी देख विवि का फैसला
गाजियाबाद। कांवड़ यात्रा, निकाय चुनाव और कई कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनने से हाथ खड़ा करने की वजह से चौधरी चरण सिंह विवि ने बुधवार को बीएड मुख्य परीक्षा स्थ्ागित कर 19 जुलाई से कराने की घोषणा कर दी। बता दें कि बीएड की मुख्य परीक्षा 29 जून से शुरू होनी थी। मुश्किल यह है कि बीएड परीक्षा के टलने के कारण अब जब 19 जुलाई से परीक्षाएं शुरू होंगी तो उस समय कॉलेजों में विवि की स्नातक और परास्नातक कोर्सेज की प्रवेश प्रक्रिया भी चरम पर होगी।
परीक्षा स्थगित करने के लिए प्रमुख वजहों में एक वजह गाजियाबाद में 4 जुलाई को निकाय चुनाव का होना बताया जा रहा है। वहीं, कांवड़ यात्रा के दौरान भी परीक्षा पड़ने से स्टूडेंट्स परीक्षा कार्यक्रम को बदलने की मांग कर रहे थे। 17 जुलाई को शिवरात्रि है, ऐसे में चार पांच दिन पहले ही एनएच-58 पर वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया जाता है। कांवड़ यात्रा के बीच में ही दो पेपर पड़ रहे थे। वहीं, पांच सरकारी और एडेड कॉलेजों में प्रोफशनल कोर्सेज की परीक्षाएं भी चल रही हैं। इनमें एमएमएच काॅलेज गाजियाबाद, समेत सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और नोएडा के कॉलेज शामिल हैं। इन कॉलेजों ने शिक्षकों की कमी का हवाला देकर बीएड परीक्षा के आयोजन से हाथ खड़े कर दिए। ऐसे में विवि को बीएड परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि गाजियाबाद व पंचशील नगर के 71 बीएड कॉलेजों के 10584 और बुलंदशहर के 19 बीएड कॉलेजों के 2875 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।
कांवड़ यात्रा और पांच काॅलेज जिनको सेंटर बनाया गया था, व्यस्त थे। इससे हजारों छात्रों को परेशानी होती। इसे देखते हुए परीक्षा स्थगित की गई है।
-डॉ. एचएस सिंह, परीक्षा नियंत्रक
36 कॉलेजों के छात्र हो सकते हैं परीक्षा से वंचित
गाजियाबाद। गाजियाबाद के 36 बीएड कॉलेजों ने विवि के निर्देश को ताक पर रखते हुए 75 प्रतिशत उपस्थिति की सूची विवि को नहीं भेजी है। ऐसे में इन कॉलेजों के स्टूडेंट्स बीएड परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। विवि ने इन कॉलेजों को 26 जून तक का समय दिया था, बावजूद इसके इन कॉलेजों ने उपस्थिति रिकार्ड विवि को नहीं भेजा है। बता दें कि शासन द्वारा बीएड कॉलेजों में छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति मानक को कड़ाई से लागू करने के निर्देश विवि को दिए गए थे। इसके बाद सीसीएसयू ने कॉलेजों को पत्र जारी कर 75 प्रतिशत उपस्थिति का ब्योरा विवि को भेजने को कहा था। कॉलेजों को कई बार रिमाइंडर भेजने के बावजूद 248 बीएड कॉलेजों में से 70 ने ही उपस्थिति रिकार्ड भेजा, जबकि 178 बीएड कॉलेज अभी भी रिकार्ड दबाए बैठे हैं। इसमें गाजियाबाद के 71 बीएड कॉलेजों में से 35 ने ही रिकार्ड जमा किया है। उप कुलसचिव बीएड सेल की ओर से जारी सर्कुलर के मुताबिक सूचना न देने पर इन कॉलेजों को छात्रों की परीक्षा स्थगित कर दी जाएगी। गाजियाबाद में ऐसे सबसे अधिक कॉलेज मोदीनगर के हैं।