वोटर लिस्ट के लिए अफसरों के चक्कर लगाते रहे उम्मीदवार
मोदीनगर। निकाय चुनाव 2012 लिए चौथे चरण में नामांकन शुरू होने में आज का दिन शेष है। बृहस्पतिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बावजूद प्रशासन की तैयारी अधूरी है। वोटर लिस्ट का पता नहीं, नामांकन दाखिल के साथ उम्मीदवार को क्या औपचारिकताएं पूरी करनी है? अधिकारियों के पास इसकी कोई जानकारी है। इसके चलते उम्मीदवार परेशान हैं। मंगलवार को दिनभर उम्मीदवार जानकारी के लिए तहसील में अधिकारियों के चक्कर लगाते दिखे।
गोविंदपुरी के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज में 7 से 13 जून तक मोदीनगर, मुरादनगर नगर पालिका परिषद समेत नगर पंचायत पतला, फरीदनगर और निवाड़ी के लिए चेयरमैन एवं सदस्य नामांकन दाखिल करेंगे। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया की औपचारिकताएं जानने के लिए तहसील परिसर में उम्मीदवारों का तांता लगा रहा है। हरमुखपुरी वार्ड से चुनाव लड़ने वाले राजेश योगीराज का कहना है कि प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में 7 जून से कैसे नामांकन शुरू हो पाएगा? डीएम से शिकायत करेंगे।
निकाय चुनाव के मैदान में उतरने लगे नेता
लोनी। निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान होना शुरू हो गया है। कुछ पार्टियों ने प्रत्याशी तय कर दिए हैं तो बाकी की घोषणा भी एक-दो दिन में होने की संभावना है। चेयरमैन के चुनाव मेें रालोद ने फिर से सत्यवीर प्रधान पर दांव लगाया है। कांग्रेस ने हाजी बाबू को टिकट दिया है। पीस पार्टी से अय्यूब इदरीशी मैदान में हैं। भाजपा का टिकट घोषित नहीं हैं। सपा-बसपा किसका समर्थन करेंगी, अभी ऐलान नहीं हुआ है।