गाजियाबाद (ब्यूरो)। पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज 60 टीबी विभाग के कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठे। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। अस्पताल में मरीजों को न तो दवा मिली और न ही बलगम की जांच हुई। उधर, शाम को शासन की तरफ से वेतन के बजट की मंजूरी मिलने पर कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी।
एनआरएचएम घोटालों की जांच के चलते शासन स्तर पर फंड रोक दिए गए थे। इससे कर्मचारियों काे वेतन नहीं मिल पा रहा है। धरने पर बैठने वालों में ऑल इंडिया टीबी कंट्रोल प्रोग्राम इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएम त्रिपाठी, महासचिव संजय यादव, मंगेश, अशोक, पी श्रीनाइहा, मुसादिक रफीक, गुरजीत, निखिल बोस, राज कमल और सुनैना थे।
फार्मासिस्टों ने किया विरोध महानगर के तीनों जिला अस्पतालों में फार्मासिस्टों ने मांगों पर मंगलवार को मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर सीएमओ कार्यालय में विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदेश आह्वान पर किया गया।
गाजियाबाद (ब्यूरो)। पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज 60 टीबी विभाग के कर्मचारी मंगलवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल कर धरने पर बैठे। इससे मरीजों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ा। अस्पताल में मरीजों को न तो दवा मिली और न ही बलगम की जांच हुई। उधर, शाम को शासन की तरफ से वेतन के बजट की मंजूरी मिलने पर कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दी।
एनआरएचएम घोटालों की जांच के चलते शासन स्तर पर फंड रोक दिए गए थे। इससे कर्मचारियों काे वेतन नहीं मिल पा रहा है। धरने पर बैठने वालों में ऑल इंडिया टीबी कंट्रोल प्रोग्राम इंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएम त्रिपाठी, महासचिव संजय यादव, मंगेश, अशोक, पी श्रीनाइहा, मुसादिक रफीक, गुरजीत, निखिल बोस, राज कमल और सुनैना थे।
फार्मासिस्टों ने किया विरोध महानगर के तीनों जिला अस्पतालों में फार्मासिस्टों ने मांगों पर मंगलवार को मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर सीएमओ कार्यालय में विरोध दर्ज कराया। विरोध प्रदेश आह्वान पर किया गया।