गाजियाबाद/साहिबाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यूपी वेस्ट की ओर से रविवार को आयोजित द्वितीय एनुअल कांफ्रेंस और सेमिनार में डॉक्टरों ने लेटेस्ट मेडिकल टेक्नोलॉजी के बारे में जाना। सेमिनार में 270 डॉक्टरों ने भाग लिया और नवीनतम तकनीक को लेकर अपने अनुभव बांटे। सेमिनार की शुरुआत सीएमओ डा. अजय अग्रवाल ने की। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का हमेशा अपडेट रहना जरूरी है। मेडिकल क्षेत्र में सतत पढ़ाई बेहद जरूरी है, रोज नई तकनीक आ रही है, इनसे परिचित होना मेडिकल क्षेत्र के लिए नितांत आवश्यक है। इस मौके पर आईएमए ने अपनी डायरेक्टरी और वेबसाइट doctorima.com का विमोचन भी किया। सेमिनार में डा. दीपक जैन, डा. सचिन भार्गव, डा. ब्रिजेश रुस्तगी, डा. विपुल त्यागी, डा.अमित वर्मा, डा. अमित अग्रवाल, डा. विनीत गुप्ता आदि डॉक्टर मौजूद रहे।