कई और मेडिकल परीक्षाओं में लहरा चुके हैं परचम, दिल्ली से पढ़ेंगे डाॅक्टरी
गाजियाबाद। शनिवार देर रात घोषित हुए आल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट (एआईपीएमटी) में गाजियाबाद के केशव अग्रवाल ने 23वीं रैंक हासिल कर महानगर का नाम रोशन कर दिया है। सीबीएसई बारहवीं की परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान हासिल करने वाले केशव अग्रवाल ने इसके साथ ही दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई करने का अपना ख्वाब भी पूरा कर लिया है। अपनी इस उपलब्धि पर केशव ने कहा कि इस रैंक के बाद अब उनको घर से दूर जाकर मेडिकल की पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास से की गई पढ़ाई तथा माता-पिता व भाई से मिले भरपूर सहयोग को दिया। एआईपीएमटी में 23वीं रैंक हासिल करने वाले केशव के नाम अन्य मेडिकल परीक्षाओं में सफलता की लंबी फेहरिस्त है।
केशव के पिता संजीव अग्रवाल भी डाक्टर हैं और मां सीमा कंसल मथुरा में मेडिकल अफसर हैं। केशव ने बताया कि अब वे दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करेंगे। डाक्टर फैमिली से संबंध रखने वाले केशव कार्डियक सर्जन बनना चाहते हैं। केशव ने कहा कि पढ़ाई से साथ-साथ खेल को भी उन्होंने बराबर समय दिया और फिट रहे। यही वजह है कि उनका प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। पिता संजीव अग्रवाल ने कहा कि बेटे की मेडिकल परीक्षाओं में हासिल की गई सफलता से वह बेहद गदगद हैं।