जमीन के मालिकाना हक को लेकर संघर्ष, निर्माण कार्य रुका
मोदीनगर। बेगमाबाद के पीरवाला मोहल्ले में रविवार सुबह विवादित भूमि पर निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। इससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात की गई है।
पीरवाला मोहल्ला स्थित 800 गज भूमि पर वर्ष 1988 से विवाद चला आ रहा था। मामले से जुडे़ दोनों वर्ग भूमि पर अपना हक जताते चले आ रहे हैं। कई बार पंचायत और स्थानीय अधिकारियों की मौजूदगी में समझौता वार्ता हो चुकी है लेकिन मसले का स्थाई हल नहीं हो सका। रविवार सुबह 8:30 भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को लेकर दोनों वर्गों के लोगों में विवाद हो गया। एक-दूसरे पर आरोप लगाने के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया। गांव में तनाव की जानकारी होते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों को किसी प्रकार शांत कराया और निर्माण रुकवा दिया। कोतवाल अजय कुमार का कहना है कि दोनों वर्गों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
नहीं पहुंचे बड़े अफसर
पीरवाला मोहल्ले में तनाव पसरा रहा और मौके पर एक भी पुलिस-प्रशासन का बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा। अधिकारियों की इस उदासीनता के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।