हुई थी हत्या, जुल्फिकार को ३, अजीम को मारी गई थी एक गोली
26 मई को रेलवे ट्रैक पर मिले थे शव
बिना पोस्टमार्टम के ही दफना दिया था
परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका
शनिवार को कब्र से निकाले गए दोनों शव
मसूरी। जुल्फिाकर (38) और उसकेबेटे (8) अजीम की गोली मारकर हत्या की गई थी। जुल्फिकार को तीन और अजीम को एक गोली मारी गई थी। यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है उनके शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में। परिजनों के हत्या की आशंका जताए जाने पर शनिवार को एसडीएम सदर और सीओ सदर की मौजूदगी में दोनों के शवों को कब्र से निकलवाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। देर शाम दोनों शव दोबारा कब्रों में दफना दिए गए। इस संबंध में अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
26 मई की रात करीब नौ बजे मसूरी के गुर्जियान निवासी पिता-पुत्र के शव रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले थे। दोनों डासना जेल के बाहर फल बेचते थे। मौत की वजह एक्सीडेंट मानकर शवों को लोग घर ले गए थे और 27 मई को शव दफना दिए। लेकिन अंतिम स्नान के दौरान उनके शरीर पर गोली के निशान से बने थे। दफनाने के बाद ये बात आम हुई तो जुल्फिकार के साले इकराम ने हत्या का अंदेशा जताते हुए कब्र खुदवाकर शवों के पोस्टमार्टम कराने की मांग डीएम से की थी। शनिवार सुबह करीब 10:20 बजे एसडीएम सदर नेहा शर्मा, सीओ सदर अजय कुमार आदि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की मौजूदगी में कब्रिस्तान से अजीम और जुल्फिकार के शवों को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली से हत्या की पुष्टि हो गई। दूसरी तरफ, पुलिस घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो लोगों ने पांच राउंड गोलियों की आवाज सुनने की बात कही।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जुल्फिाकर के सिर में दो और सीने में एक गोली लगने की पुष्टि हुई है, जबकि अजीम को एक गोली सिर में लगी है। अब इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।
- पीके सिंह, थानेदार मसूरी